Rewa Road Accident News: तेज रफ्तार थार ने स्कूटी सवार परिवार को कुचला, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
Rewa Road Accident News: रीवा जिले में बर्थडे पार्टी से लौट रहे स्कूटी सवार परिवार को तेज रफ्तार थार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
Rewa Road Accident News/Image Credit: IBC24
- रीवा जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा।
- तेज रफ़्तार थार ने सकती सवार परिवार को कुचला।
- हादसे में युवक की हुई मौत, दो की हालत गंभीर।
Rewa Road Accident News: रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीड़ा गांव में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। बर्थडे पार्टी से लौट रहे स्कूटी सवार परिवार को तेज रफ्तार थार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी पर सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों के विरोध और घेराबंदी के बाद थार चालक मृतक और घायलों को अपने वाहन से संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन अज्ञात थार वाहन और घायलों को छोड़कर फरार हो गया।
गंभीर रूप से घायल हुए सकती सवार
Rewa Road Accident News: मृतक के पिता ने बताया कि बेटे पुष्पेंद्र गौतम की मृत्यु हो गई एवं बेटी प्राची गौतम का हाथ और पैर टूट गया है और पत्नी केसकली गौतम को सिर में गंभीर चोट आई है। सभी स्कूटी से जन्मदिन पार्टी में गए थे वहां से वापस आ रहे थे तो रास्ते में थार वाले ने टक्कर मार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Facebook



