Gwalior Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, दोनों ने तोड़ा दम, मची अफरातफरी

Gwalior Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, दोनों ने तोड़ा दम, मची अफरातफरी

Gwalior Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, दोनों ने तोड़ा दम, मची अफरातफरी

Gwalior Road Accident | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 18, 2025 / 04:26 pm IST
Published Date: October 18, 2025 4:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लोढ़ी माता तिराहा पर हिट एंड रन हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
  • दोनों युवक दिवाली पर घर पेंट करने के लिए कलर लेकर लौट रहे थे
  • पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है

ग्वालियर: Gwalior Road Accident ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे दोस्त ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना बेलगढ़ा थाना क्षेत्र के लोढ़ी माता तिराहा की है। दिवाली के त्यौहार पर दोनों घर पर पेंट करने के लिए डिस्टेंपर कलर लेकर जा रहे थे। वही पुलिस ने दोनों के शवो को पीएम के लिए भेज अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Gwalior Road Accident दरअसल ग्वालियर देहात बेलगढ़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरीकला निवासी 20 साल का धर्मेन्द्र जाटव जिम संचालक है और भितरवार शहर में उसकी जिम है। धर्मेन्द्र का दोस्त 21 साल का रोहित उर्फ अभिषेक जाटव कल रात के समय घर में डिस्टेंपर करने के लिए कलर खरीदने भितरवार गया हुआ था। जहां धर्मेन्द्र और रोहित ने अपने-अपने काम खत्म कर बाइक पर सवार होकर घर जाने के लिए निकले। जब दोनों दोस्त लोढ़ी तिराहे पर पहुंचे तो उसी समय हादसे का शिकार हो गए। एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने की तरफ से आकर बाइक में टक्कर मार दी बाइक आंगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में जिम संचालक धर्मेन्द्र जाटव ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रोहित को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया जिससे उसकी जान बचाई जा सके। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान रोहित ने भी दम तोड़ दिया।एक ही गांव के दो युवकों की मौत की खबर जैसे ही पता चली वैसे ही सन्नाटा छा गया। त्योहार की खुशियों पर दोनो के परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवो को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-

Balodabazar Crime News: दो गुटों के बीच हुआ गैंगवार, एक युवक की चाक़ू मारकर हत्या, दो की हालत गंभीर 

Betul News: बैतूल में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, कार ने बैलगाड़ी को रौंदा, 10 से ज्यादा लोग घायल…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।