Balodabazar Crime News: दो गुटों के बीच हुआ गैंगवार, एक युवक की चाक़ू मारकर हत्या, दो की हालत गंभीर
Balodabazar Crime News: बलौदाबजार जिले में युवक की देर रात दो गुटों के बीच हुए गैंगवार के दौरान ग्राम खटियापाटी में चाकू मारकर हत्या कर दी
Balodabazar Crime News/Image Credit: IBC24
- बलौदाबजार जिले में दो गुटों के बीच हुआ गैंगवार।
- गैंगवार में एक युवक की चाकु मारकर हत्या। ,
- वारदात में दो युवक हुए घायल।
Balodabazar Crime News: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबजार जिले में अपराध का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। अपराधियों पर पुलिस की पकड़ कमजोर पड़ती जा रही है। नया मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां पुरानी बस्ती टॉकीज चौक निवासी एक युवक की देर रात दो गुटों के बीच हुए गैंगवार के दौरान ग्राम खटियापाटी में चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
20 से 25 युवक झगड़े में थे शामिल
Balodabazar Crime News: बताया जा रहा है कि झगड़े में 20 से 25 युवक शामिल थे, इस घटना में 2 लोग घायल भी हुए हैं। वीओ:जानकारी के अनुसार घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की है। जब पुरानी बस्ती टॉकीज चौक निवासी हरीश शायर पिता गणेश राम शायर 21 वर्ष अपने गांव सुढेला गया था, वहीं कुछ युवकों ने रास्ता रोककर विवाद किया और फिर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे बचाने आए दीप कुर्रे 19 और साहिल शायर 19 को भी हमलावरों ने घायल कर दिया।
दो घायलों का इलाज जारी
Balodabazar Crime News: घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां हरीश शायर को डॉक्टर की टीम ने मृत घोषित कर दिया वहीं दीप कुर्रे की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है। वहीं साहिल शायर का इलाज जिला अस्पताल बलौदा बाजार में चल रहा है।

Facebook



