Ujjain Mahakal Mandir | Photo Credit: IBC24
इंद्रेश सूर्यवंशी/उज्जैन: Ujjain Mahakal Mandir मध्यप्रदेश के सबसे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां शुक्रवार को एक श्रद्धालु बिना किसी जांच के शराब की बोतल लेकर मंदिर के विश्रामधाम तक पहुंचा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Ujjain Mahakal Mandir जिसके बाद अब उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। वीडियो में दिख रहे युवक ने खुद को काना परसाई पांडे, निवासी नर्मदापुरम् बताया। उसने स्वीकार किया कि उसकी जेब में शराब की बोतल थी, जिसे वह कालभैरव को चढ़ाने के लिए लाया था। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों ने उसकी जांच नहीं की, जिससे वह इतनी आसानी से मंदिर परिसर के भीतर पहुंच गया।
महाकाल मंदिर की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल प्रालि के गार्ड, पुलिस जवान और होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं। बावजूद इसके, युवक का बिना जांच के अंदर प्रवेश करना सुरक्षा में गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। मंदिर की सुरक्षा प्रभारी प्लाटून कमांडर हेमलता पाटीदार ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, सुरक्षा प्रभारी अनुराग चौबे ने कहा कि प्रवेश द्वार पर नियमित चेकिंग की जाती है, लेकिन इस मामले में दोषी पाए गए गार्ड और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक युवक शराब की बोतल लेकर मंदिर में कैसे पहुंच गया। अब प्रशासन इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहा है।