Ujjain Mahakal Mandir

Ujjain Mahakal Mandir: शराब की बोतल लेकर महाकाल मंदिर के विश्रामधाम तक पहुंचा युवक, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, मचा बवाल

Ujjain Mahakal Mandir: शराब की बोतल लेकर महाकाल मंदिर के विश्रामधाम तक पहुंचा युवक, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, मचा बवाल

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2025 / 09:29 AM IST
,
Published Date: February 16, 2025 9:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • शराब की बोतल लेकर मंदिर में घुसा युवक।
  • महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा में लापरवाही सामने आई।
  • प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इंद्रेश सूर्यवंशी/उज्जैन: Ujjain Mahakal Mandir मध्यप्रदेश के सबसे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां शुक्रवार को एक श्रद्धालु बिना किसी जांच के शराब की बोतल लेकर मंदिर के विश्रामधाम तक पहुंचा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Bharat Tex 2025 : कपड़ा मेला ‘भारत टेक्स 2025’ में शामिल होंगे पीएम मोदी, टेक्सटाइल इंडस्ट्री को मिलेगा नया आयाम, जानिए खास बातें 

Ujjain Mahakal Mandir जिसके बाद अब उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। वीडियो में दिख रहे युवक ने खुद को काना परसाई पांडे, निवासी नर्मदापुरम् बताया। उसने स्वीकार किया कि उसकी जेब में शराब की बोतल थी, जिसे वह कालभैरव को चढ़ाने के लिए लाया था। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों ने उसकी जांच नहीं की, जिससे वह इतनी आसानी से मंदिर परिसर के भीतर पहुंच गया।

Read More: Petrol Diesel Price Latest News: सुबह-सुबह आम आदमी के लिए आई अच्छी खबर, इतने रुपए कम हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम 

महाकाल मंदिर की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल प्रालि के गार्ड, पुलिस जवान और होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं। बावजूद इसके, युवक का बिना जांच के अंदर प्रवेश करना सुरक्षा में गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। मंदिर की सुरक्षा प्रभारी प्लाटून कमांडर हेमलता पाटीदार ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Read Mor: US Deportation Indian: अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा अमृतसर, देर रात 116 अप्रवासियों की हुई वतन वापसी, इस बार किस राज्य के कितने लोग?

वहीं, सुरक्षा प्रभारी अनुराग चौबे ने कहा कि प्रवेश द्वार पर नियमित चेकिंग की जाती है, लेकिन इस मामले में दोषी पाए गए गार्ड और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक युवक शराब की बोतल लेकर मंदिर में कैसे पहुंच गया। अब प्रशासन इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहा है।

 

क्या उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में शराब की बोतल लेकर जाना गलत है?

महाकालेश्वर मंदिर में शराब की बोतल लेकर जाना निषेध है और यह धार्मिक स्थल की सुरक्षा और पवित्रता के खिलाफ है।

मध्यप्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा की व्यवस्था कैसी है?

महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा कंपनी, पुलिस जवान और होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं, लेकिन हालिया घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

क्या महाकाल मंदिर में शराब की बोतल लेकर जाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी?

इस मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए गए सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महाकाल मंदिर में बिना चेकिंग के युवक कैसे घुसा?

सुरक्षा में लापरवाही के कारण युवक बिना जांच के मंदिर परिसर तक पहुंच गया, इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
 
Flowers