युवक पर पहले किया चाकू से वार, फिर लाश छिपाने सुनसान प्लॉट में लगा दी आग, इलाके में मचा हड़कंप
A young man was stabbed to death in a deserted plot एक युवक का अधजला शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Accused burnt the dead body in a deserted plot
Accused burnt the dead body in a deserted plot: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बाणगंगा इलाके के वाल्मीकि नगर का बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला बताया जा रहा है। पास के ही मकान में खून के भी निशान मिले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है। युवक को पहले, चाकू से वार करने के बाद जलाया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read more: 6 साल से अपने ही भाई के साथ रोमांस कर रही थी महिला, जब सामने आया सच तो उड़ गए होश!
सुनसान प्लॉट में मिला अधजला शव
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फेल गई पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना मिली कि इलाके में सुनसान प्लॉट पर एक युवक का अधजला शव मिला है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वाल्मीकि नगर के जिस जगह युवक का शव मिला है। वह प्लॉट राजू सुनहरे नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है।
Accused burnt the dead body in a deserted plot: अभी शुरूआती जांच में सामने आया है कि, आरोपी ने चाकू से मृतक पर वार किया होगा, जिसके बाद हत्या का शक ना हो और मृतक की पहचान ना हो इसलिए उसे जलाने की कोशिश की गई होगी। पास के ही एक कच्चे मकान से प्लॉट के रास्ते में खून के निशान मिले हैं। इस निशान को देखकर लगता है कि हत्या के बाद मृतक को खींचकर प्लॉट तक लाया गया था। फिर उसे जलाया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस जता रही आशंका
Accused burnt the dead body in a deserted plot: पुलिस को आशंका है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। रहवासियों से पूछताछ में कुछ अन्य जानकारी भी सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा प्लॉट मालिक राजू सुनहरे की भी तलाश की जा रही है।

Facebook



