Jabalpur Crime News: युवक की सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, दो हुए फरार
Jabalpur Crime News: जबलपुर में जुआं खेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर तीन बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
Jabalpur Crime News/ Image Credit: IBC24
- जबलपुर में जुआं खेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर तीन बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
- इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
- सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर बाकी दो की तलाश कर रही है।
जबलपुर: Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आए दिन हत्या, चाकूबाजी, लूट और दुष्कर्म जैसी गंभीर वारदातों को बिना किसी डर के अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
Jabalpur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छुई खदान इलाके में जुआं खेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर तीन बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके से भाग रहे हमलावरों ने एक आरोपी को आसपास मौजूद लोगों ने पकड़ा और उसके साथ भी मारपीट कर दी जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
क्या है पूरा मामला
Jabalpur Crime News: दरअसल छुई खदान का रहने वाले अभिषेक कोल का कुछ दिन पहले जुआं खेलने के दौरान करण और अर्जुन नामक युवकों से विवाद हुआ था जिसके बाद रविवार की रात जब अभिषेक अपने दो साथियों के साथ पड़ोस में ही ताश खेल रहा था तभी करण के साथ आए दो बदमाशों ने अभिषेक पर चाकुओं से हमला कर दिया तो वहीं सोनू कुल नामक हमलावर और अभिषेक के साथियों के बीच भी मारपीट हुई जिसके बाद सोनू मौके से भागने लगा जिसे भीड़ ने पकड़ लिया। वहीं बीच बचाव में मृतक के एक साथी को भी चोटें आई हैं। मामले की सूचना पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर बाकी दो की तलाश कर रही है।

Facebook



