Neemuch News: स्कूटी पर स्टंट करने वाले युवक ने पुलिसकर्मी से की हाथापाई, वीडियो वायरल होने पर हुई कड़ी कार्रवाई
Neemuch News: स्कूटी पर जानलेवा स्टंट कर रहे एक सिरफिरे युवक ने उसे रोकने आए ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान से हाथपाई की।
Neemuch News/Image Credit: IBC24
- नीमच के शोरूम चौराहा में युवक ने पुलिसकर्मी से की हाथापाई।
- स्टंट करने से रोकने पर युवक ने की गाली-गलौच और हाथापाई की।
- इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Neemuch News: नीमच: शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक शोरूम चौराहा रविवार की शाम उस वक्त जंग का मैदान बन गया, जब स्कूटी पर जानलेवा स्टंट कर रहे एक सिरफिरे युवक ने उसे रोकने आए ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान से न सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि बीच चौराहे पर उससे हाथापाई तक कर डाली। यह पूरी घटना शाम करीब 7:30 बजे की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कैंट थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और हाथापाई सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक की पहचान धनेरिया रोड बघाना निवासी सौरभ (38) पिता ताराचंद छाबाड़ा के रूप में हुई है।
पुलिसकर्मी को गालियां दीं, फिर की धक्का-मुक्की
Neemuch News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अपनी स्कूटी को बीच चौराहे पर टेढ़ा-मेढ़ा करके खतरनाक स्टंट कर रहा था, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया था और राहगीरों के लिए खतरा पैदा हो गया था। आवागमन को सुचारू करने और किसी अनहोनी को टालने के लिए चौराहे पर तैनात एक पुलिस जवान ने युवक को रोकने का प्रयास किया। जवान का रोकना ही युवक को नागवार गुजरा। सूत्रों के मुताबिक, पुलिसकर्मी के टोकने पर युवक ने पहले तो जवान को भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया और खुलेआम विवाद करने लगा। चंद मिनटों में ही यह विवाद गर्मागर्मी में बदल गया। युवक आक्रोशित होकर पूरी तरह बेकाबू हो गया और उसने पुलिस जवान के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हाथापाई तक कर डाली। ड्यूटी पर तैनात जवान ने संयम बरतते हुए भी उसे काबू करने की कोशिश की, लेकिन युवक लगातार अभद्रता करता रहा।
भीड़ में किसी ने बनाया वीडियो, पुलिस ने लिया एक्शन
Neemuch News: चौराहे पर चल रहे इस हाई-वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। इसी भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और उसे तत्काल सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अक्सर करता है स्टंट, लोगों से करता है विवाद- थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि यह युवक शहर में अक्सर स्कूटी पर स्टंट करता रहता है और रोकने-टोकने पर आम लोगों से भी विवाद करता है। उन्होंने आगे कहा, “रविवार को इस युवक ने ड्यूटी पर तैनात शासकीय सेवक से हाथापाई की है, जो एक गंभीर अपराध है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने तथा लोक शांति भंग करने की धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे।

Facebook



