Indore Love Jihad: आधार कार्ड से हुआ मुंबई के मशहूर कव्वाल की काली करतूतों का खुलासा, धोखे में रखकर युवती के साथ कर रहा था ऐसा काम, FIR दर्ज
आधार कार्ड से हुआ मुंबई के मशहूर कव्वाल की काली करतूतों का खुलासा, Aadhar card revealed the misdeeds of Mumbai's qawwal Naushad Ali
MP Love Jihad. Image Source- IBC24 Archive
इंदौरः Indore Love Jihad: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सदर बाजार थाने में मुंबई के एक कव्वाल नौशाद अली के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी और जबरन धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने अमन बनकर युवती से दोस्ती की और उसके बाद संगीत सिखाने के नाम पर दोस्ती बढ़ाने लगा। इसी दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ सम्बन्ध भी बनाये। जब युवती के हाथ आरोपी का आधार कार्ड लगा तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस की जांच में सामने आया की आरोपी नौशाद अली पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी है।
Indore Love Jihad: मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अमन बनकर साल 2013 से महिला के संपर्क में था। सालों बाद महिला को युवक का आधार कार्ड से पहली बार पता चला कि वह मुस्लिम है, जिस पर महिला ने आपत्ति की तो आरोपी शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। इसके बाद आरोपी ने महिला को लगातार ब्लैकमेल कर लाखों रुपए भी ले लिए। अब जाकर युवती ने जब परिजनों को बात बताई तो इसकी शिकायत सदर बाजार थाने पर की गई।
पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो चौकानें वाला खुलासा हुआ। नौशाद पहले से ही चार बच्चों का बाप था। पीड़िता ने बताया कि 31 मई 2025 को आरोपी बस स्टैंड पर मिला और इसके बाद उसके फ्लैट तक आ गया, यहां चाय पीने का बहाना बनाकर उसने फिर से जबरदस्ती संबंध बनाए।

Facebook



