Bhopal News : स्कूल में ABVP की गुंडागर्दी..! स्कूल संचालक पर किया हमला, पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी
Bhopal ABVP Video Viral : बावड़िया कला क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में गुरुवार को कुछ युवकों ने हंगामा कर दिया।
Bhopal ABVP Video Viral
भोपाल। Bhopal ABVP Video Viral : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बावड़िया कला क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में गुरुवार को कुछ युवकों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि उन्होंने स्कूल के सचिव अभिनव भटनागर की पिटाई की। जानकारी के अनुसार, कुछ युवक स्कूल पहुंचे और छात्रों की संख्या के आधार पर चंदे की मांग की। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
Bhopal ABVP Video Viral : स्कूल सचिव का आरोप है कि वे युवक खुद को छात्र संघ से संबंधित बता रहे थे। छात्रों ने चंदा राशि की मांग की और जब ऐसा करने से स्कूल प्रबंधन ने इनकार किया तो वे उग्र हो गए। छात्रों ने चेयरमैन के साथ अभद्रता की और सचिव की पिटाई की।
स्कूलों में ABVP की की गुंडई के खिलाफ स्कूल एसोसिएशन ने बड़ी तैयारी कर ली है। हफ्तेभर में ABVP के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो MP के प्राइवेट स्कूल बंद होंगे। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने ये ऐलान किया है।

Facebook



