18 दिन बाद प्रदेश में आज से खुलेंगे स्कूल और हॉस्टल, 50% की उपस्थिति के साथ लगेंगी क्लासेस
After 18 days, schools and hostels will open in the state from today : प्रदेश में आज से स्कूल फिर से खुलेंगे। स्कूल 18 दिन तक बंद रहे..
भोपाल। प्रदेश में आज से स्कूल फिर से खुलेंगे। कोरोना के कारण स्कूल 18 दिन तक बंद रहे। वहीं अब कोरोना से राहत मिलने के बाद राज्य सरकार ने स्कूल खोलने पर सहमति जताई है। आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी।
यह भी पढ़ें: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने किया नवनिर्मित शिल्प उपवन में कलाकृतियों का उद्घाटन, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद फैसला लिया। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: जब लड़के की बारात निकल सकती है, तो लड़कियों की क्यों नहीं? पिता ने धूमधाम से निकाली बेटी की बारात

Facebook



