जब लड़के की बारात निकल सकती है, तो लड़कियों की क्यों नहीं? पिता ने धूमधाम से निकाली बेटी की बारात
जब लड़के की बारात निकल सकती है, तो लड़कियों की क्यों नहीं? पिता ने धूमधाम से निकाली बेटी की बारात Father took out daughter's Barat in Bhopal
भोपाल: daughter’s Barat बैरागढ़ क्षेत्र लड़कियों की बारात निकालने को लेकर पहले से ही चर्चित रहा है। सोमवार को एक बार फिर एक दुल्हन की धूमधाम से बारात निकली। दूल्हन भावना ने समाज को संदेश दिया कि लड़कियां किसी भी मायने में लड़कों से कम नहीं हैं। जब लड़के की बारात निकल सकती है, तो लड़कियों की क्यों नहीं?
daughter’s Barat दरअसल, भावना ने अपनी बारात निकालने के लिए अपने पापा से जिद की, उसने चेतावनी दी कि अगर उसकी बारात नहीं निकलेगी, तो वो शादी नहीं करेगी। उसके पापा ने उसकी जिद को मानते हुए बैरागढ़ में धूमधाम से बेटी की बारात निकाली।

Facebook



