MP News: मंडला और सिवनी के बाद अब इस जिले में मिले गौवंश के अवशेष, हत्या की आशंका, बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे मौके पर
मंडला और सिवनी के बाद अब इस जिले में मिले गौवंश के अवशेष, हत्या की आशंका, After Mandla and Seoni, now remains of cows found in this district
3 Officers Suspended
जबलपुरः मध्य प्रदेश के मंडला और सिवनी जिले के बाद अब जबलपुर जिले में गौवंश के कटे हुए अवशेष मिलने का मामला सामने आया है। यहां के कटंगी थाना इलाके में स्थित एक पहाड़ी में बड़ी संख्या 50 से अधिक गौवंश के सिर और अन्य अवशेष बरामद हुए हैं। मौके से मांस काटने वाली लकड़ी का टुकड़ा भी मिला है। इसकी जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे।
बता दें कि इससे पहले सिवनी जिले में 50 से ज्यादा गोवंश की हत्या कर नदी में बहा दिया गया था। इस मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोहत्या में शामिल होने वाले दो आरोपियों के खिलाफ कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह का तबादला कर दिया। इसके अलावा उच्च स्तरीय जांच के लिए कमेटी के भी गठन किया गया है।

Facebook



