After the cheetahs, the state will now get the gift of giraffes and zebras

प्रदेश को चीतों के बाद अब मिलेगी जिराफ और जेब्रा की सौगात, वन विभाग ने शुरू की तैयारी

After the cheetahs, the state will now get the gift of giraffes and zebras, the forest department has started preparations

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : September 28, 2022/8:39 pm IST

state will now get the gift of giraffes and zebras: भोपाल : मध्यप्रदेश को चीतों के बाद अब जल्द ही जिराफ और जेब्रा की सौगात मिलने जा रही है…इन्हें लाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है..वन मंत्री विजय शाह ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है..साथ ही इन्हें राजधानी भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में लाने पर सहमति भी बन गई है..अधिकारियों ने बताया कि जिराफ और जेब्रा दोनों ही देश के अलग-अलग 11 चिड़ियाघरों में फिलहाल मौजूद हैं..लेकिन पहली बार ऐसा होगा कि इनके वंश को बढ़ाने के लिए वन विहार नेशनल पार्क में खुले में छोड़ा जाएगा..सरकार ने चीतों के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी देशों से संपर्क भी शुरू कर दिया है..तो दूसरी ओर वन विहार में भी लाने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं…वन मंत्रालय ने मामले में केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा है…अधिकारियों का दावा है कि देश के चिड़ियाघरों में इनकी सीमित संख्या होने के कारण विदेशों से लाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी…फिलहाल प्रस्ताव में छह जोड़ी जिराफ और जेब्रा लाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

यह भी पढ़े: एक तो सोने सा हुस्न, ऊपर से दिलकश बोल्ड अदाएं, Malaika Arora की ये तस्वीरें देखकर होश खो बैठेंगे आप