Guna Aircraft Crash : उड़ान भरने के 40 मिनट बाद ही क्रैश हुआ एयरक्राप्ट, आ गई ये बड़ी खराबी, दोनों पायलट घायल
उड़ान भरने के 40 मिनट बाद ही क्रैश हुआ एयरक्राप्ट, Aircraft crashed in Guna just 40 minutes after takeoff, Read
Guna Aircraft Crash
गुना: Guna Aircraft Crash मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां रविवार को एयरस्ट्रिप एरिया में एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। मौके पर कैंट पुलिस सहित एकेडमी के अधिकारी मौजूद हैं।
Guna Aircraft Crash मिली जानकारी के अनुसार गुना में शा-शिब एविएशन एकेडमी का टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 टेस्टिंग के उड़ान भरी थी। दो पायलट इस विमान को लेकर उड़े थे। उड़ान भरने के करीब 40 मिनट उड़ने के बाद एयरक्राफ्ट परिसर में ही क्रैश हो गया। आशंका है कि हादसा इंजन फेल होने से हुआ है। इस हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए हैं। उनका इलाज किया जा रहा है।

Facebook



