Reported By: Vaibhav Sharma
,alirajpur news today/ image source: IBC24
आलीराजपुर: मध्यप्रदेश के आलीराजपुर में एक महिला की जान बचाने में पुलिस ने अद्भुत काम किया है। यह पूरा मामला हैरान कर देने वाला है पर पुलिस की भूमिकाAlirajpur News Today के मामले में काफी सराहना की जा रही है। दरअसल, बरझर गांव में रहने वाली एक महिला का सुबह पानी की मोटर चालू करने को लेकर अपने पति से विवाद हो गया था जिसके बाद महिला ने खौफनाक कदम उठाया पर मौका रहते महिला को पुलिस ने बचा लिया।
गुस्से में आकर महिला ने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया और आम के पेड़ पर चढ़ गई। वह फाँसी लगाने लगी, लेकिन तभी बरझर चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर महिला को समझाइश दी और मशक्कत के बाद पेड़ से नीचे उतारा। Alirajpur News Today के इस मामले की काफी चर्चा हो रही है।
Alirajpur News Today मामले में पुलिस ने बताया कि महिला का पति से विवाद हुआ था, जिससे वह नाराज़ हो गई और गुस्से में आत्महत्या की नीयत से पेड़ पर चढ़ गई। पुलिस की तत्परता से महिला की जान बच गई और उसका स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया गया। बाद में महिला को उसके मायके भेज दिया गया।
Alirajpur News Today जैसी घटना इस बात का उदाहरण है कि पुलिस कितनी जल्दी और सही समय पर कार्रवाई करके लोगों की जान बचा सकती है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से यह सवाल उठाया है कि पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ते क्यों जा रहे हैं? आजकल पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। यह एक ऐसा विषय है जिस पर चर्चा होना बहुत जरूरी है।