Home » Madhya Pradesh » Samdhi-Samdhan Love Story: Samdhi fell in love with Samdhan, then both of them ran away leaving the house, when they returned, they got such a punishment for love that it will make your soul tremble
Samdhi-Samdhan Love Story: समधन को दिल दे बैठा समधी, फिर दोनों घर छोड़कर हुए फरार, लौटे तो प्रेम की मिली ऐसी सज़ा कि रूह कांप जाए
समधन को दिल दे बैठा समधी, फिर दोनों घर छोड़कर हुए फरार...Samdhi-Samdhan Love Story: Samdhi fell in love with Samdhan, then both
Publish Date - June 26, 2025 / 05:48 PM IST,
Updated On - June 26, 2025 / 05:48 PM IST
Samdhi-Samdhan Love Story | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
समधी-समधन का इश्क़,
समाज की बंदिशें तोड़ीं,
प्यार की सज़ा में समधी की पिटाई
अलीराजपुर: Samdhi-Samdhan Love Story: एमपी के अलीराजपुर में प्यार को पाने के लिए उम्र और रिश्तों की मर्यादा के बंधन को तोड़ने का मामला सामने आया है। दरअसल मामला समधी और समधन के आपस में हुए प्रेम प्रसंग का है जिसमे दोनों ने समाज की मान्यताओं के विपरीत जा कर प्रेम किया और उसकी सज़ा भी समधी को मिली।
Samdhi-Samdhan Love Story: पूरा मामला अलीराजपुर के राजावाट गांव का है, जहाँ की रहने वाली एक महिला को अपने बेटे के ससुर याने उसके समधी से इश्क़ हो गया। धीरे-धीरे दोनों का इश्क़ इतना परवान चढ़ा की दोनों घर छोड़ कर गुजरात फरार हो गए। घर से भागने की बात जब बाक़ी रिश्तेदारों को पता चली तो उन्होंने महिला को वापस लाकर सामाजिक पंचायत में सुलह करते हुए दोनों को अलग कर दिया था।
Samdhi-Samdhan Love Story: लेकिन ज़्यादा दिनों तक दोनों से यह जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई और महिला अपने प्रेमी के पास फिर गुजरात पहुँच गई लेकिन इस बार महिला के परिजन इतने आक्रोशित हुए कि समधी प्रताप की लाठी-डंडों से जम कर पिटाई कर दी। प्रताप जब बारिश में अपने गाँव में बुआई करने के लिए लौटा तो इसी बीच मौका पा कर महिला के रिश्तेदारों ने प्रताप की जम कर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 12 लोगो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश जारी है।
अलीराजपुर में समधी और समधन के प्रेम प्रसंग की क्या खबर है?
अलीराजपुर के राजावाट गांव में समधी और समधन के बीच प्रेम प्रसंग सामने आया, जिसमें दोनों ने समाज की मान्यताओं को तोड़कर प्रेम किया और बाद में दोनों घर छोड़कर गुजरात फरार हो गए।
अलीराजपुर के समधी को मारने का मामला क्या है?
जब समधी प्रताप अपने गांव में लौटा तो महिला के रिश्तेदारों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
समधी-समधन के प्रेम प्रसंग में परिवार और समाज की भूमिका क्या रही?
परिवार ने दोनों को अलग करने के लिए सामाजिक पंचायत की, लेकिन प्रेमी युगल की जुदाई ज्यादा दिन तक नहीं चली और महिला प्रेमी के पास चली गई, जिससे विवाद बढ़ गया।
अलीराजपुर में पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
क्या समधी और समधन के प्रेम संबंध के कारण सामाजिक दबाव बढ़ गया है?
इस मामले ने सामाजिक मर्यादाओं को चुनौती दी है और इसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी विरोध और तनाव की स्थिति बनी हुई है।