Khargone News: गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते वक्त पेड़ से टकराकर गड्ढ़े में घुसी एंबुलेंस, आशा कार्यकर्ताओं ने दिखाई गजब की सूझबूझ

Khargone News: गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते वक्त पेड़ से टकराकर गड्ढ़े में घुसी एंबुलेंस, आशा कार्यकर्ताओं ने दिखाई गजब की सूझबूझAmbulance rammed into a pit in Khargone

Khargone News: गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते वक्त पेड़ से टकराकर गड्ढ़े में घुसी एंबुलेंस, आशा कार्यकर्ताओं ने दिखाई गजब की सूझबूझ

Ambulance rammed into a pit in Khargone

Modified Date: July 21, 2023 / 11:38 am IST
Published Date: July 21, 2023 11:33 am IST

खरगोन: Ambulance rammed into a pit in Khargone खरगोन जिले के भीकनगांव में एक आशा कार्यकर्ता ने दिखाई गजब की सूझबूझ। गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के दौरान एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त। आशा कार्यकर्ता ने तत्काल निर्णय लेकर एंबुलेंस में ही कराई महिला की डिलवरी, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ। बाइक सवार को बचाने में पेड़ से टकराकर एंबुलेंस गड्ढे में उतरी थी।

Gwalior News: चंबल के डकैत मलखान सिंह ने थामा कांग्रेस का दामन, प्रियंका गांधी को बताया देश की शान, बीजेपी के खिलाफ जमकर बोले मलखान

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर भीकनगांव थाना क्षेत्र के गोराडिया गांव में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस से आशा कार्यकर्ता के साथ करीब 15 किमी दूर भीकनगांव रैफर किया गया था। गर्भवती महिला आमला पति गोपाल को ले जाते समय रास्ते में अचानक एंबुलेंस के सामने बाइक आ गई और एंबुलेंस चालक ने बाइक सवार को बचाने में स्टेयरिंग घुमा दिया। इससे एंबुलेंस पेड़ से टकराई और सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। अचानक दुर्घटना होने से गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ गई और उसकी हालत बिगड़ने लगी। इस दौरान आशा कार्यकर्ता ने बिगड़ते हालात को देखते हुए तत्काल निर्णय लिया और पास के गांव की ग्रामीण महिलाओं को मौके पर बुलाकर गर्भवती महिला की सफल डिलवरी एंबुलेंस में ही करा दी।

 ⁠

Keshkal News: क्लास 2 के छात्र ने 2 मिनट में सुनाई हनुमान चालीसा, वीडियो हुआ वायरल, शिक्षक ने कहा सभी बच्चों को माता-पिता से प्रेरणा लेनी चाहिए

Ambulance rammed into a pit in Khargone डिलेवरी होने के बाद में ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर से एंबुलेंस को टोचन कर निकाला गया। प्रसूता महिला और नवजात बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। भीकनगांव अस्पताल के बीएमओ डॉ हरिसिंह जाटव कहना है कि गोराडिया निवासी आमला पति गोपाल को आशा के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा गोराडिया गांव से भीकनगांव ले जाया जा रहा था। रास्ते में अचानक बाइक सवार के सामने आने पर बाइक सवार को बचाने में एंबुलेंस चालक ने संतुलन खोया और पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद एम्बुलेंस गड्ढे में उतर गई। दुर्घटना के बाद आशा कार्यकर्ता ने ग्रामीणों को सूचना दी और आसपास की महिलाओं की मदद से एंबुलेंस में ही प्रसूति कराई। प्रसूता महिला और नवजात बच्चा दोनों सुरक्षित है। इस दौरान आशा कार्यकर्ता ने ग्रामीणों को बुलाकर ट्रैक्टर की मदद से एंबुलेंस को बाहर निकलवाया और एंबुलेंस से सभी सुरक्षित अस्पताल पहुंचे। यहां पर जच्चा बच्चा दोनों का उपचार जारी है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें 

 

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"