MP Congress Meeting: एमपी कांग्रेस में मची अफरा तफरी, पार्टी ने बुलाई बैठक, तमाम रणनीतिकार होंगे शामिल
MP Congress Meeting कांग्रेस में कमलनाथ और समर्थकों की बगावत की अटकलों के बीच पार्टी ने बुलाई बड़ी बैठक, पीसीसी में कल होगी बैठक
MP Congress Meeting
MP Congress Meeting: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर चल रही अटकलें चल रहीं है। फिलहाल कमल नाथ दिल्ली में है। तो यहां प्रदेश में पार्टी के अंदर खलबली मची हुई है। अब पार्टी को टूटने का डर सताने लगा है। कांग्रेस में कमलनाथ और समर्थकों की बगावत की अटकलों के बीच पार्टी ने बड़ी बैठक बुलाई।
MP Congress Meeting: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के तमाम रणनीतिकारों की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में प्रभारी जितेंद्र सिंह और जीतू पटवारी मौजूद रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में शामिल होने के लिए विधायकों को भी बुलाया जा सकता है। बता दें कांग्रेस को डर है कि कमलनाथ के साथ उनके समर्थक विधायक भी राहुल गांधी की यात्रा के पहले पार्टी से बगावत कर सकते हैं।

Facebook



