भोपाल के इस इलाके में धारा-144 लागू, ड्रोन समेत अन्य फ्लाईंग पर लगा प्रतिबंध, जानें क्या है माजरा
Amit Shah bhopal visit today : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज भोपाल पहुंच रहे हैं। उनके वीवीआई कार्यक्रम के तहत नई सुरक्षा व्यवस्था ...
amit shah bhopal visit एमंित
भोपाल। Amit Shah bhopal visit today : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज भोपाल पहुंच रहे हैं। उनके वीवीआई कार्यक्रम के तहत नई सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। कार्यक्रम स्थल पर धारा 144 लागू की गई है। ड्रोन सहित अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट प्रतिबंधित किए गए हैं। कमिश्नरी के इंटेलिजेंस DCP ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
बता दें कि इंटर स्टेट काउंसिल की 22 अगस्त को भोपाल में होने वाली मीटिंग में मध्य प्रदेश तकरीबन 15 मुद्दे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने रखा जाएगा। इसमें प्रमुख रुप से नक्सलाइट का सफाया और सायबर फ्रॉड के साथ पॉक्सो एक्ट, पुलिस के मॉडर्नाइजेशन का फंड बढ़ाना, होमगार्ड की ग्रांट के साथ अन्य मसले शामिल हैं।
इटेलीजेंस इनपुट की मानें तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सल को लेकर साल साल 2021 में बरसात के बाद सफाया अभियान चलाने वाले थे। लेकिन कोरोना के चलते यह डिले हो गया। अब इंटर स्टेट मीटिंग में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से नक्सल को कैसे सफाया किया जाए, इसको लेकर मंत्रणा होगी और इसे पटल पर लाया जाएगा। अमित शाह के कार्यक्रम की पूरी रुपरेखा तैयार कर ली गई है। लाल परेड मैदान में दो हैलीपैड बनाए गए हैं, साथ यहीं से कारकेट व्यवस्था को देखा जा रहा है। हर कार्यक्रम स्थल पर आईजी-डीआईजी स्तर के छह-छह आईपीएस मुस्तैद हैं।

Facebook



