Sagar Crime News: रेलवे स्टेशन से मासूम का अपहरण! रोया तो चुप कराने मारा भी… फिर इस तरह लोगों ने बचाई जान

सागर स्टेशन पर सनसनी! मासूम को अगवा कर ट्रेन से भाग रहा था युवक, यात्रियों ने रंगे हाथों दबोचा

  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 01:35 PM IST,
    Updated On - October 7, 2025 / 01:35 PM IST
HIGHLIGHTS
  • युवक को ट्रेन में मासूम के साथ संदिग्ध हालत में देखकर यात्रियों ने की पिटाई।
  • आरोपी बच्चा चुप न हो इसलिए मार रहा था, यात्रियों को शक हुआ और किया अलर्ट।
  • रेलवे पुलिस कर रही पूछताछ, गिरोह से जुड़ाव की भी जांच शुरू।

Sagar Crime News: मध्य प्रदेश के सागर रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली घटना ने अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। खबर सामने आयी है कि कटनी-बीना मेमो ट्रेन में एक युवक को मासूम बच्चे के साथ संदिग्ध गतिविधि करते देख यात्रियों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा। आरोपी वहां रोते हुए उस बच्चे को चुप कराने के लिए उसे मार रहा था, जिससे यात्रियों को उसकी नीयत पर शक हुआ और उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए उसे काबू कर लिया।

मासूम को लेकर ट्रेन से भाग रहा था आरोपी

बताया जा रहा है कि आरोपी सागर जिले के गौरझामर का रहने वाला है और उसने मकरोनिया इलाके से एक मासूम बच्चे को चोरी कर ट्रेन में बैठकर फरार होने की कोशिश की। ट्रेन रात 12 बजे सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची तभी यात्रियों ने आरोपी को पकड़ लिया और तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे को सुरक्षित अपने पास रखा और उसे शांत कराया। “बच्चा जोर-जोर से रो रहा था, वो उसे चुप कराने के बहाने मार रहा था… हमें उसकी हरकतें अजीब लगीं, तभी हमने उसे पकड़ लिया।”- एक चश्मदीद यात्री।

आरोपी से पूछताछ जारी है

रेलवे पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में ये पता चला है कि आरोपी बच्चे को चुप कराने के लिए उसे मार रहा था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि वो अकेला है या किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है। बच्चे के परिवार को सूचना दे दी गई है और उन्हें सागर बुलाया गया है।

इस घटना से यात्रियों में डर

सागर जीआरपी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा और आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने यात्रियों में भय और हड़कंप तो मचाया लेकिन उनकी चौकसी ने बड़ी आपदा को टाल दिया।

इन्हें भी पढ़ें:

यह घटना कब और कहाँ घटी?

सागर रेलवे स्टेशन, रात 12 बजे, कटनी-बीना मेमो ट्रेन में।

आरोपी कौन है और कहां का रहने वाला है?

आरोपी सागर जिले के गौरझामर का निवासी है।

क्या बच्चा सुरक्षित है?

हां, बच्चा सुरक्षित है और परिवार को सूचना दे दी गई है।