MP News: अनिरुद्धाचार्य महाराज ने धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान का किया समर्थन, MP में गौमाता को राज्यमाता बनाने को लेकर कह दी ये बड़ी बात
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान का किया समर्थन, Aniruddhacharya Maharaj supported this statement of Dhirendra Shastri
ग्वालियर: MP News मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज गौमाता को मध्यप्रदेश में राज्यमाता बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। IBC24 के संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने गौमाता को राज्य माता का दर्जा दिया है तो मध्य प्रदेश सरकार भी दे सकती हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव बड़े धर्मिक हैं। इसलिए उनके कार्यकाल में गौमाता को राज्य माता का दर्जा नही मिलेगा तो कहां मिलेगा। गौहत्या का सबसे कारण है कि हम गौमाता को पाल नही रहे हैं, बल्कि कुत्ते पाल रहे हैं। गाय के अभिशाप से हम भी परेशान है।
MP News बंटने-कटने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने फूट डालो शासन करो का नारा दिया था। तब पृथ्वीराज चौहान को जयचंद से बांट दिया गया। जयचंद, मोहम्मद गोरी से मिल गए। अब भी तो यही हो रहा है। पृथ्वीराज चौहान अकेले लड़ते रहे, अगर उस समय एक होते तो अक्रताओं से कबके जीत जाते। हल्दी घाटी में महाराणा प्रताप के साथ ही ऐसा हुआ। हमारा देश सोने की चिड़िया आक्राताओं से मुक्त हो जाता। आपस में संगठित रहे। हम ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र चारों एक भाई है। एक पिता की संतान है।
बागेश्वर महाराज के कट्टर हिंदू वाले बयान पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि मैं कट्टर हिंदू हूं। सबको होना चाहिए। कोई मुझसे कहे कि पैसे ले लो धर्मांतरण करवाओं नही करूंगा। बांझ महिलाओं को लेकर उन्होंने कहा कि डॉक्टर जबरदस्ती ऑपरेशन कर देते है। डॉक्टर मनमानी कर रहे हैं। डॉक्टर की दवाई से लीवर, किडनी भी तो खराब हो रही है। गाय की सेवा करने से आपको संतान मिल सकती है। भगवान राम का परिवार भी गौमाता की सेवा से बढ़ सकता है, तो आपका क्यों नहीं?

Facebook



