CM शिवराज का ऐलान, मण्डला में पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम रानी फूलकुंवर और मेडिकल कॉलेज का नाम राजा ह्रदय शाह के नाम पर होगा

CM शिवराज का ऐलान, मण्डला में पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम रानी फूलकुंवर और मेडिकल कॉलेज का नाम राजा ह्रदय शाह के नाम पर होगा

Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: November 22, 2021 5:07 pm IST

मण्डला। जनजाति गौरव सप्ताह के समापन अवसर पर मंडला पहुंचे CM शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि हम जननायकों का नाम अमिट बनाएंगे, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मण्डला पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम अब रानी फूलकुंवर कॉलेज होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐतिहासिक गलतियों को हमारी सरकार सुधारेगी। मण्डला में नए मेडिकल कॉलेज बनेगा। राजा ह्रदय शाह के नाम पर मण्डला मेडिकल कॉलेज का नाम होगा।

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम 26 नवंबर तक रहेगा जारी, ट्रकों का प्रवेश भी रहेगा प्रतिबंधित : पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि 4 दिसंबर को टंट्या भील के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। वहीं अब मानपुर स्वास्थ्य केंद्र का नाम टंट्या भील के नाम पर होगा। सीएम ने कहा कि पातालपानी में टंट्या भील मंदिर का जीर्णोद्धार होगा। पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या भील स्टेशन होगा। सीएम ने कहा कि इंदौर के भंवरकुआं चौराहे का नाम भी टंट्या भील चौराहा होगा, इंदौर में MR10 बस स्टैंड का नाम भी टंट्या मामा बस स्टैंड होगा। सीएम ने कहा कि जिन जननायकों ने अपना सब कुछ लुटाया उनका नाम जीवित रखेंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें:18 साल से अधिक उम्र की महिला को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, इस राज्य के सीएम ने किया बड़ा वादा

सीएम ने कहा कि संभागीय सुविधा केंद्र सरकार चलाएगी, संभाग मुख्यालय पर आदिवासी बच्चों की समस्याएं सुलझाने के लिए केंद्र चलेंगे। 446 गांव में पेयजल योजना के लिए 613 करोड़ 30 लाख मंजूर किए गए हैं। सीएम ने यह भी कहा कि 20 अगस्त 2020 तक के आदिवासियों के साहूकारी कर्ज़ माफ होंगे, हर गांव में 4 आदिवासी इंजीनियर स्थानीय निर्माणकार्यो के लिए तैनात किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: रायपुर: महिला के साथ गैंगरेप, घुमाने के बहाने ले गया था शख्स, साथी के साथ मिलकर किया दुष्कर्म

सीएम ने कहा कि मण्डला में कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र लाइब्रेरी का नाम राजा शंकरशाह रघुनाथ शाह के नाम पर होगा। मण्डला में 9 सीएम राइज़ स्कूल खोलेंगे, आदिवासियों की आय बढ़ाने मण्डला में 1 लाख बांस के पौधे बांटेंगे। सीएम ने कहा कि पीएम आवास योजना के लिए आदिवासियों को मुफ्त रेत देंगे, तेंदूपत्ता संग्रहण का पूरा अधिकार वन समितियों को देंगे। वनोपज में न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे। वनोपज पर आदिवासियों का अधिकार होगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com