ग्वालियर में सीएम द्वारा की गई घोषणाओं को 48 घंटे में मिली स्वीकृति, 18 पंचायतों में शुरू होगी नल जल योजना

Announcements made by CM got approval in Gwalior :भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में ग्वालियर के कई विकास कार्यों की स्वीकृति मिल गई है।

ग्वालियर में सीएम द्वारा की गई घोषणाओं को 48 घंटे में मिली स्वीकृति, 18 पंचायतों में शुरू होगी नल जल योजना

CM shivraj delhi daura

Modified Date: February 20, 2023 / 04:33 pm IST
Published Date: February 20, 2023 4:33 pm IST

Announcements made by CM got approval in Gwalior : ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इस साल विस चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर भाजपा सभी विस क्षेत्रों में सक्रिय हो गई है। बीजेपी पुन: सत्ता काबिज का सपना लेकर कई योजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर रही है। वहीं रविवार को भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में ग्वालियर के कई विकास कार्यों की स्वीकृति मिल गई है। ‌उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह का कहना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 तारीख को जिन कार्यों की घोषणा ग्वालियर में की थी, उन्हें 48 घंटे में कैबिनेट की बैठक में स्वीकृत हो गए हैं।

read more : ये दोनों नेता चार साल तक कहां थे…. पायलट ने मोदी और ओवैसी पर साधा निशाना 

 

 ⁠

Announcements made by CM got approval in Gwalior : इनमें पुरानी छावनी तहसील, सीएम राइजिंग स्कूल, कुलैथ में लगने वाला जगन्नाथ जी‌ के मेले को सरकारी कैलेंडर में शामिल करना और ग्वालियर ग्रामीण इलाके की 18 पंचायतों में 59 करोड़ की लागत से नल जल योजना की स्वीकृति मिल गई है।

read more : इंडिगों की फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, प्लेन को लखनऊ की ओर किया गया डायवर्ट

Announcements made by CM got approval in Gwalior :  आपको बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार चुनाव को ध्यान में रखते हुए लगातार एक के बाद एक घोषणा कर रही है और इन घोषणाओं पर अमल करने के लिए सरकार अब कार्यों की स्वीकृति करने पर भी जोर दे रही है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years