Food poisoning in Anuppur University : इस विश्वविद्यालय में 20 से ज्यादा छात्रों की बिगड़ी तबीयत, मेस में खाने के बाद फूड पॉइजनिंग का शिकार, अस्पताल में भर्ती

इस विश्वविद्यालय में 20 से ज्यादा छात्रों की बिगड़ी तबीयत...Food poisoning in Anuppur University: Health of more than 20 students

Food poisoning in Anuppur University : इस विश्वविद्यालय में 20 से ज्यादा छात्रों की बिगड़ी तबीयत, मेस में खाने के बाद फूड पॉइजनिंग का शिकार, अस्पताल में भर्ती

Food poisoning in Anuppur University | Image Source | IBC24

Modified Date: February 25, 2025 / 09:18 am IST
Published Date: February 25, 2025 9:16 am IST
HIGHLIGHTS
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में फूड पॉइजनिंग
  • 20 से ज्यादा छात्रों की बिगड़ी तबीयत, 6 की हालत गंभीर,
  • प्रबंधन पर मामला छिपाने का आरोप,

अनूपपुर : Food poisoning in Anuppur University :  जिले के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय, अमरकंटक में सोमवार देर शाम मेस का खाना खाने के बाद 20 से अधिक छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं। छात्राओं को तुरंत विश्वविद्यालय परिसर स्थित क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Read More : ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान-बांग्लादेश का सफर महज 5 दिनों में ख़त्म.. ICC CT 2025 से बाहर, भारत-न्यूजीलैंड पहुंचे सेफा में

कैसे हुआ फूड पॉइजनिंग का मामला?

Food poisoning in Anuppur University :  मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के छात्रावास में संचालित मेस में रात का भोजन करने के बाद कई छात्राओं की तबीयत अचानक खराब होने लगी। छात्राओं को तेजी से उल्टी, पेट दर्द और कमजोरी महसूस हुई, जिससे स्थिति गंभीर हो गई।

 ⁠

Read More : Spa Center Video Viral: स्पा सेंटर में युवती पर ऐसे काम करने का दबाव डाल रहा था युवक, मना करने पर किया ऐसा कांड, वीडियो में कैद हुई करतूत

विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगे आरोप

Food poisoning in Anuppur University :  इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लग रहे हैं कि वे मामले को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के पीआरओ और अन्य स्टाफ मीडिया से बातचीत करने से बच रहे हैं, जिससे संदेह और बढ़ गया है। छात्रों का कहना है कि मेस के खाने की गुणवत्ता पहले भी खराब रही है, लेकिन इस बार यह मामला गंभीर हो गया। कई छात्राओं की हालत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा दी गई, लेकिन अब भी प्रशासन इस विषय पर खुलकर कुछ नहीं कह रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।