ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान-बांग्लादेश का सफर महज 5 दिनों में ख़त्म.. ICC CT 2025 से बाहर, भारत-न्यूजीलैंड पहुंचे सेफा में
इस जीत के साथ, न्यूजीलैंड और भारत दोनों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
Pakistan are officially out of Champions Trophy 2025 || Image- ESPN Cricket
- रचिन रवींद्र के शतक से न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचा
- माइकल ब्रेसवेल की घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश की पारी सिमटी
- पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर, भारत सेमीफाइनल में
Pakistan are officially out of Champions Trophy 2025: रावलपिंडी: पाकिस्तान में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मेजबान पाकिस्तान बाहर हो गया है। कल टीम इंडिया के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो गया था। आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, जिससे न्यूजीलैंड और भारत दोनों के 4-4 अंक हो गए और दोनों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
Read More: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के छह विकेट पर 181 रन
ICC Champions Trophy 2025 Points Table
आज रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने जवाब में रचिन रवींद्र की 112 रन की शतकीय पारी की बदौलत 46.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। रचिन रवींद्र का यह चौथा शतक था, और उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 11 पारियों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
Pakistan are officially out of Champions Trophy 2025: इस जीत के साथ, न्यूजीलैंड और भारत दोनों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
Pakistan are officially out of Champions Trophy 2025 pic.twitter.com/L6dDjCUnwy
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 24, 2025

Facebook



