Anuppur news: बंद पड़ी खदान में अवैध उत्खनन करना पड़ा भारी, दर्दनाक हादसे का शिकार हुई दो महिलाएं
बंद पड़ी खदान में अवैध उत्खनन करना पड़ा भारी, दर्दनाक हादसे का शिकार हुई दो महिलाएं Two women died while digging coal in a closed mine
Two women died while digging coal in a closed mine
अनूपपुर। जिला अंतर्गत रामनगर थाना के बनगंवा नगर परिषद क्षेत्र में अवैध उत्खनन ने 2 महिलाओं की जान ले ली है। अनूपपुर जिला के थाना रामनगर में प्रेमनगर साइडिंग के बंद खदान में हुआ हादसा। जहां बंद पड़ी खदान में कोयले का अवैध उत्खनन करते समय दो महिलाओं की मौत हो गई हैं।
Read More: ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से गूंजा चंबल अंचल, मामूली सी बात पर दो पक्षों में हुआ विवाद
मृतक की पहचान कौशल्या पति नागेंद्र पनिका उम्र 48 वर्ष वार्ड नंबर 14 प्रेम नगर, इंद्र कली पति बिकम मेहरा उम्र लगभग 48 वर्ष इंद्रनगर वार्ड नंबर 13 बताया जा रहा है। फिलहाल राजनगर पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर महिलाओं को बाहर निकल गया था, जिसके बाद उन्हें बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा 2 महिलाओं की मृत होने की पुष्टि की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। IBC24 से रामभुवन गौतम की रिपोर्ट

Facebook



