Morena news: ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से गूंजा चंबल अंचल, मामूली सी बात पर दो पक्षों में हुआ विवाद

ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से गूंजा चंबल अंचल, मामूली सी बात पर दो पक्षों में हुआ विवाद More than 24 rounds of firing took place for the installation of light wire, Fierce firing news in Morena

  •  
  • Publish Date - May 28, 2023 / 04:22 PM IST,
    Updated On - May 28, 2023 / 04:23 PM IST

Fierce firing news in Morena: मुरैना। ताजा मामला जोरा थाना इलाके के पगारा रोड का है, जहां पर बिजली का तार डालने को लेकर बदमाशों ने फरियादी पक्ष के घर पर ताला तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस बेबस नजर आई। जोरा इलाके में 2 दिन से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। कहीं व्यापारी के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही तो कहीं गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है। हालांकि बिजली का तार डालने को लेकर फरियादी ने मना किया तो उस पर नाराज होकर बदमाशों ने ताला तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया।

Read More: आरक्षक की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा, एक माह पहले हुई थी शादी.. 

बेबस नजर आई पुलिस

जौरा कस्बे में बदमाशों ओर गुंडों के सामने पुलिस बेबस है। पहले बीच बाजार में व्यापारी की मारपीट और अब 27 मई की रात को पगारा रोड पर दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां दो दर्जन फायर व पथराव होने की खबर सामने आई है। फायरिंग में शटर में व मकान में गोली लगने से छेद हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया के फरियादी की शिकायत पर से 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 14 लोगों पर मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन वह नजारा कैसा रहा होगा जब गोलियों की गूंज जोरा इलाके में 20 से 30 मिनट तक गूंजती रही। हालांकि इस पूरी घटना में कोई भी हताहत नहीं हुई।

Read More: जिला कलेक्टर के खिलाफ पटवारियों ने खोला मोर्चा, लगाए ऐसे गंभीर आरोप 

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिन हथियारों से फायरिंग की गई थी उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए जाएंगे, लेकिन सबसे खास बात यह है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही मुरैना जिले में जमीनी विवाद को लेकर 6 लोगों की हत्या की गई थी। थाना प्रभारी को सूचना देने के बाद भी थाना प्रभारी 1 घंटे लेट घटनास्थल पर पहुंचे। लेपा हत्याकांड की तर्ज पर जौरा के पगारा रोड पर रात को हुई गोलीबारी का वीडियो भी महिला ने बनाया है। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें