District President in MP: 6 जिलों में अध्यक्ष बनाने के लिए माथापच्ची! बड़े नेताओं की दखल की वजह से अटकी नियुक्ति, जानें कहां-कहां फंसा है पेंच

6 जिलों में अध्यक्ष बनाने के लिए माथापच्ची! Appointment of 6 BJP district presidents stuck because of big leaders

District President in MP: 6 जिलों में अध्यक्ष बनाने के लिए माथापच्ची! बड़े नेताओं की दखल की वजह से अटकी नियुक्ति, जानें कहां-कहां फंसा है पेंच

MP BJP President Election:. Image Source- File

Modified Date: January 18, 2025 / 11:09 am IST
Published Date: January 18, 2025 9:49 am IST

भोपाल: 6 जिलों के लिए अध्यक्ष घोषित करने में मध्यप्रदेश भाजपा के पसीने छूट रहे हैं। बीजेपी के दिग्गजों की वजह से इन जिलों में नए अध्यक्ष के नाम को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इनमें इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़ शामिल है। बता दें कि भाजपा अब तक 62 में से 56 जिलों में अध्यक्ष घोषित कर चुकी है।

Read More : Union Budget 2025 Date: इस दिन से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र, जानें कब पेश होगा आम बजट 

बताया जा रहा है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट की खींचतान की वजह से इंदौर शहर और इंदौर ग्रामीण जिलों की घोषणा अटकी हुई है। कहा जा रहा है कि दोनों अपने-अपने खेमे के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देना चाहते हैं। टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी यही हाल है। यहां केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक, विधायक हरिशंकर और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी के बीच खींचतान जारी है। इसके अलावा नरसिंहपुर में मंत्री प्रहलाद पटेल और राव उदयप्रताप सिंह के बीच अपने समर्थकों को पद देने को लेकर लॉबिंग कर रहे हैं। वहीं छिंदवाड़ा में सांसद बंटी साहू वर्तमान जिला अध्यक्ष के खिलाफ है। हालांकि पार्टी की ओर दावा किया जा रहा है कि यहां भी जल्द ही अध्यक्ष घोषित किए जाएंगे।

 ⁠

Read More : Union Budget 2025 Date: इस दिन से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र, जानें कब पेश होगा आम बजट 

अब तक घोषित हो चुके नाम

भोपाल नगर रविंद्र यति
भोपाल ग्रामीण तीरथ सिंह मीणा
देवास रायसिंह सेंधव
खंडवा राजपाल सिंह तोमर-
मैहर कमलेश सुहाने
श्योपुर शशांक भूषण
अशोकनगर आलोक तिवार
नीमच वंदना खंडेलवाल
उज्जैन ग्रामीण राजेश धाकड़
रतलाम प्रदीप उपाध्याय
पन्ना बृजेंद्र मिश्रा
शिवपुरी जसमंत जाटव
बुरहानपुर मनोज माने
छतरपुर चंद्रभान गौतम
गुना धर्मेंद्र सिकरवार
हरदा राजेश वर्मा
मउगंज डॉ. राजेंद्र मिश्रा
जबलपुर ग्रामीण राजकुमार पटेल
सीधी देवकुमार सिंह
मंडला प्रफुल्ल मिश्रा
भिंड देवेंद्र नरवरिया
बैतूल सुधाकर पंवार
बड़वानी अजय यादव
नर्मदापुरम् प्रीति शुक्ला
झाबुआ भानु भूरिया
उमरिया आशुतोष अग्रवाल
आगर ओम मालवीय
अलीराजपुर संतोष परवल
सिवनी मीना बिसेन
रीवा वीरेंद्र गुप्ता
रायसेन राकेश शर्मा
मंदसौर राजेश दीक्षित
मुरैना कमलेश कुशवाहा
शाजापुर रवि पांडे
जबलपुर नगर रत्नेश सोनकर
कटनी दीपक टंडन सोनी
ग्वालियर नगर जयप्रकाश राजोरिया
बालाघाट रामकिशोर कांवरे
सागर ग्रामीण रानी पटेल कुशवाह
अनूपपुर हीरा सिंह श्याम
दतिया रघुवीर शरण कुशवाह
दमोह श्याम शिवहरे
सागर श्याम तिवारी
डिंडोरी चमरू नेताम
सिंगरौली सुंदर शाह
पांढुर्ना संदीप मोहोड़
खरगोन नंदा ब्राहमने
शहडोल अमिता चपरा
राजगढ़ ज्ञानसिंह गुर्जर
ग्वालियर ग्रामीण प्रेस सिंह राजपूत
सीहोर नरेश मेवाड़ा
सतना भागवती प्रसाद पाण्डेय
धार निलेश भारती
धार ग्रामीण चंचल पाटीदार
उज्जैन नगर संजय अग्रवाल
विदिशा महाराज सिंह दांगी

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।