3.50 लाख नवीन आवासों की स्वीकृति, मुख्यमंत्री शिवराज ने जारी की प्रथम किस्त की 875 करोड़ राशि

  •  
  • Publish Date - January 28, 2022 / 12:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता को PM आवास के लिए पहली किस्त जारी की है। योजना के तहत 3 लाख 50 हजार नए आवासों की स्वीकृति दी है।

यह भी पढ़ें: ‘उठाव नहीं होने से करोड़ो का धान खराब’ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने साधा निशाना

कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज शामिल हुए। 3.50 लाख नवीन आवासों की स्वीकृति देते हुए राशि जारी किया। इस मौके पर सीएम ने सभा को संबोधित किया।

सीएम शिवराज ने हितग्राहियों और महिला स्व सहायता समूह से भी बात कर योजना को लेकर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: लड़की को कहता था बहन, फिर एक दिन खेत में बुलाकर बनाया हवस का शिकार, 7 दिनों के भीतर सामने आए लव जिहाद के तीन मामले