Jabalpur news: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियार सहित 17 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
Jabalpur news: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियार सहित 17 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
Arms Smuggler Arrested
अभिषेक शर्मा, जबलपुर:
Arms Smuggler Arrested: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जबलपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जबलपुर पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत 17 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर हथियारों का जखीरा जब्त है। दरअसल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खरगौन जिले से कुछ लोग अवैध हथियारों की सप्लाई जबलपुर में कर रहे हैं, जिस पर क्राइम ब्रांच ने अपने नेटवर्क को एक्टिव किया और जबलपुर शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में नज़र रखनी शुरू की।
अलग-अलग क्षेत्रों में दिया दबिश
इस दौरान क्राइम ब्रांच को 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 17 ऐसे शातिर बदमाशों के बारे में पता चला, जो अवैध हथियारों को खरीदते थे और फिर उन्हें अन्य अपराधियों को बेचते थे। इसके बाद पुलिस ने शहर और ग्रामीण इलाकों के मिलाकर 9 थानों की पुलिस ने अवैध हथियारों की जानकारी साझा की और फिर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 17 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
Arms Smuggler Arrested: क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त रूप से की गई। इस कार्रवाई में पुलिस को गिरफ्तार बदमाशों से 10 देसी पिस्तल , 4 कट्टा , 3 रिवॉल्वर और 21 कारतूस मिले। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश खरगौन जिले के सिलगिरी लोगों से हथियारों का कारोबार करते हैं। इस पूरे नेटवर्क को निस्तेनाबूत करने के लिए खरगौन पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है।

Facebook



