MP weather update: जानिए अब फिर कब से बरसेंगे बदरा

बारिश का दौर थमते ही तपमान ने दिखाए तेवर, जानिए अब फिर कब से बरसेंगे बदरा

MP weather update: बारिश का दौर थमते ही तपमान ने दिखाए तेवर, जानिए अब फिर कब से बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जताई आशंका

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : August 2, 2022/10:01 am IST

MP weather update: भोपाल। मध्यप्रदेश में जुलाई महीने में औसत से ज्यादा बारिश होने के बाद अब पिछले 4 दिनों से बरसात का दौर थम गया है। बरसात न होने के चलते वातावरण में उमस और तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम केन्द्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई भी वेदर सिस्टम एक्टिव न होने के चलते इस समय प्रदेश में 2 से 3 दिन बारिश के कोई आसार नहीं है। लेकिन 3 से 4 चार दिन बाद फिर से प्रदेश में बारिश की फुहारे पड़ेंगी।

ये भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक में आज कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी, टीचर्स की इन नीतियों को लेकर होगी चर्चा

पूर्वी इलाकों में बारिश के आसार

MP weather update: मौसम विभाग  के अनुसार 3 अगस्त के बाद एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। जो आगे चलकर थोड़ा मजबूत होगा जिसके बाद ही प्रदेश में बारिश होंगी। विभाग अनुमान के मुताबिक 7 अगस्त से ही प्रदेश में अच्छी बरसात की उम्मीद है। फिलहाल प्रदेश के पूर्वी इलाकों रीवा,शहडोल,जबलपुर संभाग के जिलों में ही गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार है। राजधानी भोपाल में ही 4 अगस्त के बाद ही बारिश होंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें