बारिश का दौर थमते ही तपमान ने दिखाए तेवर, जानिए अब फिर कब से बरसेंगे बदरा

MP weather update: बारिश का दौर थमते ही तपमान ने दिखाए तेवर, जानिए अब फिर कब से बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जताई आशंका

बारिश का दौर थमते ही तपमान ने दिखाए तेवर, जानिए अब फिर कब से बरसेंगे बदरा

MP Weather update

Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: August 2, 2022 10:01 am IST

MP weather update: भोपाल। मध्यप्रदेश में जुलाई महीने में औसत से ज्यादा बारिश होने के बाद अब पिछले 4 दिनों से बरसात का दौर थम गया है। बरसात न होने के चलते वातावरण में उमस और तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम केन्द्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई भी वेदर सिस्टम एक्टिव न होने के चलते इस समय प्रदेश में 2 से 3 दिन बारिश के कोई आसार नहीं है। लेकिन 3 से 4 चार दिन बाद फिर से प्रदेश में बारिश की फुहारे पड़ेंगी।

ये भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक में आज कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी, टीचर्स की इन नीतियों को लेकर होगी चर्चा

पूर्वी इलाकों में बारिश के आसार

MP weather update: मौसम विभाग  के अनुसार 3 अगस्त के बाद एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। जो आगे चलकर थोड़ा मजबूत होगा जिसके बाद ही प्रदेश में बारिश होंगी। विभाग अनुमान के मुताबिक 7 अगस्त से ही प्रदेश में अच्छी बरसात की उम्मीद है। फिलहाल प्रदेश के पूर्वी इलाकों रीवा,शहडोल,जबलपुर संभाग के जिलों में ही गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार है। राजधानी भोपाल में ही 4 अगस्त के बाद ही बारिश होंगी।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...