ऑटो चालकों को ज्यादा पैसे लेना पड़ सकता है भारी, प्रशासन ने जारी किया शिकायत नंबर
Auto drivers may have to charge more money, administration issued complaint number
administration issued complaint number: उज्जैन : अगर आप महा कालेश्वर के दर्शन के लिए जा रहे है और आपको सफर के दौरान ज्यादा किराया वसूला जाए तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योकि अब इसके लिए प्रशासन ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है जिसके चलते अगर कोई आपसे अधिक किराया वसूलता है तो उनके उपर टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते है जिसके बाद प्रशासन द्वारा उनपर कर्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: दीया मिर्जा की भतीजी तान्या की एक्सीडेंट में मौत, सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर कर लिखीं भावुक पोस्ट
अधिक पैसे मांगने पर श्रद्धालु दर्ज कर सकेंगे संचालकों के खिलाफ शिकायत
administration issued complaint number: हाल ही में मध्यप्रदेश के उज्जैन से श्रद्धालुओं द्वारा अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत मिल रही थी। चाहे वह होटल का हो या आटो रिक्शा अधिक पैसे चार्ज करने की वजह से श्रद्धालु काफी परेशान हो रहे थे जिसको देखते हुए उज्जैन के कलेक्टर और एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। जिसके बाद कलेक्टर और एसपी ने इस समस्या का निराकरण स्वरूप एक मोबाइल नंबर 7049119001 जारी किया है। जिसके जरिये अगर कोई होटल और आटो रिक्शा संचालक आपसे ज्यादा पैसे वसूलते है तो इस नंबर के जरिये शिकायत कर सकते हैं। वही अगर प्रमाण के साथ शिकायत करते है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



