बाबा पुरुषोत्तमानंद ने बढ़ाई प्रशासन की टेंशन, फिर 85 और 105 घंटे की लगातार भू-समाधि का किया ऐलान
Baba Purushottamand increased the tension of the administration, then announced 85 and 105 hours of continuous Bhoomi Samadhi
Baba Purushottamand came out of samadhi after-72-hours-in-bhopal
baba is going to take bhoomi samadhi ; भोपाल :नवरात्रि के अवसर पर हटयोग का संकल्प लेकर शासन-प्रशासन की टेंशन बढ़ाने वाले बाबा ने नया ऐलान किया है। दरअसल..टीटी नगर स्थित भद्रकाली विजासन परिसर में बाबा पुरुषोत्तमानंद ने नवरात्रि पर भू-समाधि ली थी..लगातार 72 घंटों तक सात फीट गहरे गड्ढे में पूरी तरह से बंद बाबा विज्ञान को चुनौती देकर बाहर भी सही सलामत बाहर भी निकले। अब उन्होंने 85 और 105 घंटे की लगातार भू-समाधि का ऐलान कर दिया है..आईबीसी 24 से बातचीत के दौरान बाबा ने बताया कि मां भगवती से आदेश प्राप्त होते ही और कठिन हटयोग भू समाधि में लींन होंगे…बिना अन्य-जल और वायु के इस बार की साधना पहले से ज्यादा कठिन मार्ग पर चलेगी .
यह भी पढ़े: किसानों की हुई चांदी, ट्रैक्टर की खरीदी पर मिलेगी 50% की सब्सिडी, केंद्र सरकार लेकर आई ये खास योजना
baba is going to take bhoomi samadhi : उन्होंने कहा कि जब तक देश के आधार स्तंभ भटकते हुए युवा धर्म और सनांतन की मुख्य धारा से नहीं जुड़ जाएंगे..ऐसे ही भूमिगत समाधि साधना जारी रहेगी…भू समाधि के दौरान मां भगवती के साक्षात दर्शन का दावा करने वाले बाबा ने यह भी कहा कि साधना के आगे सनातनी उत्थान के लिय युवाओं के प्रति संकल्प पूरा हो पाना कोई चुनौती नहीं है…जब परिवर्तन प्रत्यक्ष दिखाई देगा तो साधना सिद्धि का संकल्प भी परिवर्तित हो जाएगा…देखिए विज्ञान को चुनौती देने वाले बाबा का ये ऐलान.

Facebook



