आने वाले दिनों में इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

Badra will rain heavily in these areas in the coming days, Meteorological Department has issued a warning of heavy rain

आने वाले दिनों में इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

weather update

Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: July 21, 2022 7:05 pm IST

heavy rain in these districts: भोपाल : इन दिनों मध्यप्रदेश में भरी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की सभांवना जताई जा रही है ।मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोग काफी परेशान हैं बारिश की वजह से लोगों का जीवन यापम करना मुश्किल हो रहा ,यही नहीं बल्कि लोगों के घरों तक बारिश का पानी भी घुसता जा रहा है। मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है ।मध्यप्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है जैसे की रीवा, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभाग समेत अनूपपुर,.डिडौंरी,मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, विदिशा, बुरहानपुर और खंडवा तो वही शहडोल, भोपाल,इंदौर और जबलपुर में भी तेज बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़े :कलयुग के इस ‘दानवीर कर्ण’ ने अपनी करोड़ों की संपत्ति कर दी दान, अपने लिए रखी सिर्फ एक कोठी

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

heavy rain in these districts: मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम के हाल को देखते हुए बताया कि पश्चिमी मध्यप्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात समाप्त हो गया है । लेकिन मानसून ट्रफ भी उत्तर प्रदेश की तरफ खिसक गया है.। हालांकि झारखंड और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। लिहाजा एमपी के अलग-अलग स्थानों पर रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला बना रहेगा। शुक्रवार से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने कि चेतावनी दी है। बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के कारण प्रदेश में जलाशयों की स्थिति भी बेहतर हो चुकी है । राजधानी भोपाल के लाइफलाइन कहे जाने वाले बड़े तालाब में इतना अधिक पानी भर चुका है कि कभी भी डैम के गेट को खोला जा सकते हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में