Balaghat Crime News: पति के साथ जेठानी का अवैध संबंध, शक में पत्नी ने दशहरे की रात उठाया खौफनाक कदम, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं
Balaghat Crime News: पति के साथ जेठानी का अवैध संबंध, शक में पत्नी ने दशहरे की रात उठाया खौफनाक कदम, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं
Balaghat Crime News/Image Source: IBC24
- जेठानी की बेरहमी से हत्या,
- देवरानी पर लगा सनसनीखेज आरोप,
- गला घोंटकर हत्या कर सनसनी फैला दी,
बालाघाट: Balaghat Crime News: कहते हैं शक का ज़हर जब दिल और दिमाग़ में उतर जाता है तो रिश्ते, दोस्ती और इंसानियत सब कुछ तबाह कर देता है। बालाघाट के परसवाड़ा थाना क्षेत्र से आई एक सनसनीखेज़ वारदात ने यही साबित कर दिया। पति पर अवैध संबंधों के शक में एक महिला ने अपनी ही सहेली के साथ मिलकर अपनी जेठानी की बेरहमी से हत्या कर दी।
Balaghat Crime News: 3 अक्टूबर 2025 ग्राम कुमनगांव परसाड़ी मुरूम गड्ढा के पास पुलिस को एक महिला का शव मिला। मृतका की पहचान लेखवती यादव उम्र 30 साल के रूप में हुई। घटनास्थल पर हालात संदिग्ध थे और साफ लग रहा था कि यह हत्या का मामला है। परसवाड़ा थाना पुलिस ने मौके पर एफएसएल यूनिट और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पुलिस ने 100 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल खंगाली गुपचुप तरीके से गवाहों से पूछताछ की और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से धीरे-धीरे इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। शक की सुई पहुँची देवरानी सुखिया उर्फ सविता यादव और उसकी सहेली भूरी उर्फ उर्मिला मेरावी पर। दोनों से सख्त पूछताछ में राज़ खुल गया।
Balaghat Crime News: दरअसल लेखवती का सुखिया के पति नंदकिशोर से अवैध संबंध था। दशहरा के दिन 2 अक्टूबर की शाम मंदिर जाने के बहाने सुखिया ने अपनी जेठानी लेखवती को बुलाया। फिर सहेली भूरी के साथ मिलकर साड़ी के पल्लू से गला घोंट दिया। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया और सबूत मिटाने के लिए मोबाइल और सिम को अलग-अलग जगह नष्ट कर दिया। तीसरे आरोपी रविशंकर की मदद से मोबाइल सबूत भी नष्ट करने की कोशिश की गई। लेकिन कहते हैं कानून के हाथ लंबे होते हैं। पुलिस ने सबूतों की कड़ी जोड़ी और आखिरकार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें
- देवर हर रात मिटाता था भाभी की प्यास, काम से लौटा तो पति ने देख लिया सबकुछ, फिर रास्ते से हटाने मिलकर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
- मेडिकल कॉलेज में गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार! ‘मैं चेकअप कर देता हूं’ कहकर सीनियर डॉक्टर ने ट्रेनी से की जबरदस्ती, केस दर्ज
- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष निकला दरिंदा! चाय पीने के बहाने आया और करने लगा जबरदस्ती, अब दर्ज हुआ दुष्कर्म का केस

Facebook



