Balaghat News: धान मिलिंग घोटाले का पर्दाफाश! इतने करोड़ रुपए से ज्यादा का धान गायब, तीन राइस मिलर्स पर FIR, कलेक्टर की जांच में खुलासा
Balaghat News: धान मिलिंग घोटाले का पर्दाफाश! इतने करोड़ रुपए से ज्यादा का धान गायब, तीन राइस मिलर्स पर FIR, कलेक्टर की जांच में खुलासा
Balaghat News/Image Source: IBC24
- बालाघाट में धान मिलिंग घोटाला,
- 5 करोड़ से ज्यादा का धान गायब,
- तीन राइस मिलर्स पर FIR,
बालाघाट: Balaghat News: बालाघाट में एक बड़ा धान मिलिंग घोटाला सामने आया है। ज़िले में कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर की गई जांच में तीन राइस मिलों में कुल 23,808 क्विंटल धान का स्टॉक गायब पाया गया। इस गड़बड़ी का कुल मूल्य 5 करोड़ 46 लाख 58 हजार 331 रुपए बताया जा रहा है। मामले में तीनों राइस मिल संचालकों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है।
Balaghat News: कलेक्टर मृणाल मीना के आदेश पर अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे के निर्देशन में खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की टीमों ने जिलेभर की राइस मिलों का भौतिक सत्यापन कराया। जांच में पता चला कि मातारानी राइस मिल, खैरलांजी लगभग 6,488 क्विंटल धान गायब, जिसकी कीमत 1 करोड़ 49 लाख रुपए है। माँ पूर्णा राइस मिल, चिचोली (लांजी) लगभग 5,629 क्विंटल धान गायब, जिसकी कीमत 1 करोड़ 29 लाख रुपए है। माँ कमला देवी राइस मिल, गर्रा (लालबर्रा) लगभग 11,691 क्विंटल धान गायब, जिसकी कीमत 2 करोड़ 68 लाख रुपए है।
Balaghat News: इन मिलर्स ने शासकीय धान की अफरा-तफरी कर शासन को बड़ा नुकसान पहुँचाया है। इसके चलते तीनों मिल संचालकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Facebook



