Balaghat News: नक्सलवाद छोड़ थामे संस्कृति का दामन! कलेक्टर की इस पहल से आदिवासी बना रहे नई पहचान, बोले- अब बहकावे में नहीं आएंगे

Balaghat News: नक्सलवाद छोड़ थामे संस्कृति का दामन! कलेक्टर की इस पहल से आदिवासी बना रहे नई पहचान, बोले- अब बहकावे में नहीं आएंगे

Balaghat News: नक्सलवाद छोड़ थामे संस्कृति का दामन! कलेक्टर की इस पहल से आदिवासी बना रहे नई पहचान, बोले- अब बहकावे में नहीं आएंगे

Balaghat News/Image Source : IBC24


Reported By: Hiten Chauhan,
Modified Date: July 21, 2025 / 02:36 pm IST
Published Date: July 21, 2025 2:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नक्सलवाद छोड़ थामे संस्कृति का दामन,
  • बालाघाट में आदिवासियों की बदली राह,
  • कलेक्टर की पहल बनी मिसाल,

बालाघाट: Balaghat News:  नक्सलवाद के खिलाफ़ अब सिर्फ़ पुलिस ही नहीं, बल्कि आदिवासी ग्रामीण भी मोर्चा संभालते दिख रहे हैं। बालाघाट के कलेक्टर मृणाल मीना की अनोखी पहल का असर अब ज़मीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है। बैगा आदिवासियों को संस्कृति से जोड़ने का यह प्रयोग नक्सलियों की सोच और साजिश पर सीधा प्रहार साबित होगा बल्कि यह पहल सिर्फ़ संस्कृति बचाने की नहीं नक्सलवाद के खिलाफ़ सामाजिक चेतना जगाने की भी हैं।

Read More : हम पढ़ने आते हैं, पिटने नहीं! प्राचार्य की मारपीट का वीडियो वायरल, छात्राएं बोलीं- अब स्कूल नहीं आएंगे

Balaghat News:  मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित ज़िले बालाघाट में अब एक सांस्कृतिक आंदोलन से नक्सलवाद को चुनौती दी जा रही है। कलेक्टर मृणाल मीना की पहल पर अब तक 100 से अधिक बैगा आदिवासियों को 300 से ज्यादा पारंपरिक वाद्ययंत्र जैसे मांदर, नगाड़ा, टिमकी, करताल और बांसुरी बांटे गए हैं। साथ ही पारंपरिक परिधान भी दिए गए हैं। इससे आदिवासी युवा अब अपनी पहचान, अपनी संस्कृति और अपनी जड़ों से जुड़ रहे हैं। चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि हमें जो हमारे पारंपरिक वाद्ययंत्र और पोषाक मिले हैं, उससे बहुत खुशी है। इससे हमारी संस्कृति भी बचेगी और हम इसे बजाकर कुछ कमाई भी कर सकेंगे। अब हमारी नई पीढ़ी भी इसे सीखेगी और आगे बढ़ेगी।

 ⁠

Read More : सावन में नाग-नागिन का वायरल प्रेम दर्शन! आधे घंटे तक दिखा अद्भुत नज़ारा, लोग बोले- ये तो चमत्कार है

Balaghat News:  बालाघाट से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए एक ओर जहां सुरक्षा बल मोर्चे पर डटे हैं, वहीं अब आदिवासी भी संस्कृति और परंपरा को हथियार बनाकर नक्सलियों के बहकावे से दूर हो रहे हैं। प्रशासन और जनता के इस साझा प्रयास से उम्मीद की जा रही है कि 2026 की तय डेडलाइन से पहले ही नक्सलवाद पर निर्णायक वार होगा। कलेक्टर का मानना है कि नक्सली अक्सर आदिवासियों को यह कहकर बहकाते हैं कि सरकार उनकी संस्कृति की कद्र नहीं करती। लेकिन अब यह कोशिश नक्सलियों के उस झूठ को उजागर कर रही है।

Read More: महालक्ष्मी मंदिर में नागलोक के दर्शन! दीवार में मिले कोबरा के 10 बच्चे, सावन में उमड़ी दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़

Balaghat News:  उनका यह भी कहना था कि वाद्ययंत्र और पारंपरिक परिधान संस्कृति को सहेजने के साथ-साथ आदिवासियों की आय का भी जरिया बन सकते हैं। बालाघाट कलेक्टर ने इससे पहले नक्सलियों के लिए सरेंडर नंबर जारी कर उन्हें आत्मसमर्पण का मौका दिया था। अब यह नई कोशिश आदिवासियों को नक्सलवाद से दूर कर एक सकारात्मक दिशा में ले जा रही है। साथ ही मोटे अनाजों के उत्पादन और प्रसंस्करण को बढ़ाने की नीति बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से भी मजबूत करने की तैयारी की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।