Balaghat News: बाघ के नाखूनों की तस्करी का बड़ा खुलासा! खतरनाक खेल हुआ फेल! 13 बाघ के नाखूनों के साथ दो तस्कर पकड़े गए
Balaghat News: बाघ के नाखूनों की तस्करी का बड़ा खुलासा! खतरनाक खेल हुआ फेल! 13 बाघ के नाखूनों के साथ दो तस्कर पकड़े गए
Balaghat News/Image Source: IBC24
- बालाघाट में बाघ के नाखून बेचते पकड़े गए तस्कर,
- 13 नाखून बरामद, दो आरोपी फरार,
- वन विभाग की बड़ी कार्रवाई,
बालाघाट: Balaghat News: बालाघाट में वन विभाग की टीम ने बाघ के नाखूनों की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से वन्य प्राणी बाघ के 13 नाखून बरामद किए गए हैं जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।
बालाघाट उत्तर सामान्य वन मंडल के उकवा परिसर के अंतर्गत ग्राम अमरूटोला रोड के पास यह कार्रवाई की गई। वन विभाग को WCCB भोपाल से जानकारी मिली थी कि यहां कुछ लोग बाघ के नाखून बेचने की फिराक में हैं। सूचना के बाद कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम और उकवा वन परिसर की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन दो आरोपी भाग निकले और दो को टीम ने पकड़ लिया।
Balaghat News: पकड़े गए आरोपियों की पहचान महेंद्र मड़ावी और महेंद्र राऊत के रूप में हुई है। उनके पास से लाल कपड़े की पोटली में 13 नग बाघ के नाखून बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे ये नाखून किसी व्यापारी को बेचने वाले थे। फिलहाल वन विभाग ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें
- प्रेमानंद महाराज से अचानक मिलने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, चरणों में झुक लिए आशीर्वाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
- दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! लाखों कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान, जानें कितनी रकम आएगी खातों में
- ‘घर के बाहर नहीं आई तो बदनाम कर दूंगा’, फिर नाबालिक को आधी रात अपने घर ले जाकर मिटाई हवस, दो महीने की गर्भवती होने पर खुला राज
- सड़क पर उतर आया स्पा सेंटर का बवाल! महिलाओं ने जमकर मचाया तांडव, आधे घंटे तक चला हाई ड्रामा, वीडियो वायरल

Facebook



