MP News: एमपी के 20 गांवों में आज भी डिजिटल अंधेरा! न नेटवर्क, न ऑनलाइन काम, एम्बुलेंस कॉल भी फेल, अब ग्रामीणों ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
MP News: एमपी के 20 गांवों में आज भी डिजिटल अंधेरा! न नेटवर्क, न ऑनलाइन काम, एम्बुलेंस कॉल भी फेल, अब ग्रामीणों ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
MP News/Image Source: IBC24
- बालाघाट के 20 गांव नेटवर्क से वंचित,
- ऑनलाइन काम और इमरजेंसी सेवाएं ठप,
- ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार,
बालाघाट: Balaghat News: आज के समय में मोबाइल और इंटरनेट जीवन की अहम जरूरत बन चुके हैं लेकिन बालाघाट जिले के कुछ गांव ऐसे हैं जो आज भी नेटवर्क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। ग्राम पंचायत चालीसबोडी, मोहनपुर, कावेली और कसंगी के करीब 20 गांवों के ग्रामीणों को इस समस्या के कारण न तो सरकारी काम हो पा रहे हैं और न ही आपात स्थिति में एम्बुलेंस जैसी सेवाओं का लाभ मिल पाता है। इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि 15–20 दिनों के भीतर समाधान नहीं निकला तो बड़ा चक्काजाम किया जाएगा। MP News
MP News: आज के इस डिजिटल युग में नेटवर्क ना होना किसी अभिशाप से कम नहीं और इसी अभिशाप को झेल रहे हैं बालाघाट जिले के कई गांव। मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर चालीसबोडी, मोहनपुर, कावेली और कसंगी ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले करीब 20 गांव मोबाइल नेटवर्क जैसी आधारभूत सुविधा से आज भी वंचित हैं। इन गांवों में मोबाइल सिग्नल की इतनी खराब स्थिति है कि न तो कोई शासकीय कार्य हो पाता है और न ही इमरजेंसी में एम्बुलेंस को कॉल लग पाता है।
MP News: बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित हैं और कई बार तो बीमार ग्रामीण समय पर इलाज तक नहीं पा पाते। लंबे समय से समस्या बनी रहने और शिकायतों पर ध्यान न दिए जाने से अब ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया है। ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और चेतावनी दी कि अगर 15 से 20 दिनों में समाधान नहीं मिला, तो जिले में बड़ा चक्काजाम किया जाएगा।

Facebook



