बालाघाट में प्लेन क्रैश, ट्रेनी विमान जंगल में गिरा, प्रशिक्षु पायलट की मौत, पुलिस मौके पर
Plane crash in balaghat Plane crash in Balaghat, trainee plane fell in the forest, pilot died
Plane crash in balaghat
Plane crash in balaghat: (बालाघाट) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से बड़ी और दर्दनाक खबर निकलकर आ रही हैं। यहां एक प्रशिक्षु विमान हादसे का शिकार हो गया हैं। इस प्लेन के क्रैश होने से प्रशिक्षु पायलट की भी मौत की खबर हैं। सूचना पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुँच चुकी हैं। प्लेन के क्रैश होते ही उसमे आग लग गई।
बिलासपुर : शराब से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर खुद शराब के नशे में था धुत्त, पुलिस मौके पर
बिजली का बिल देख किसान को आया हार्टअटैक, मौत, साल भर पहले काट दिया था कनेक्शन
Plane crash in balaghat: जानकारी के मुताबिक यह हादसा किरनापुर के भक्काटोला जंगल में हुई हैं। बताया जा रहा हैं की हादसे से ठीक पहले विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया था जिसके बाद यह छोटा विमान जंगल में आग की लपटों में घिरा हुआ नजर आया।

Facebook



