theft in temple दीवाली के दिन चोरों ने मनाई दीवाली, चुरा ले गए मंदिर से लाखो रुपये का सामान .. जानें पूरी खबर
theft in temple Thieves celebrated Diwali on the day of Diwali, stole goods worth lakhs theft on diwali दीवाली के दिन चोरों ने मनाई दीवाली, चुरा ले गए मंदिर से लाखो रुपये का सामान .. जानें पूरी खबर
Bhopal Crime News
theft in temple बालाघाट : बालाघाट लामटा के बाजार चौक स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दीपावली की देर रात को चोरी हो गई। ज्ञात चोरों ने जैन मंदिर से चांदी के छत्र 9 नग, 1 चांदी का भमडंल, 3 पीतल के भमडंल चुरा ले गए। इसके साथ ही चोरों ने दान पेटी तोड़ने कि कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। चोरी गए समान की कीमत 1लाख रूपए से भी अधिक बताई जा रही है
theft in temple उल्लेखनीय है कि दीपावली में भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव जैन अनुयाई मानते है। इसी दिन चोरों ने निर्वाण पूर्व भगवान के घर में ही चोरों ने चोरी कर ली। भगवान निर्वाण के दिन चोरी की घटना से जैन समाज में रोश व्याप्त है। घटना की सूचना पुलिस थाना लामटा में दी गई। बालाघाट से जांच टीम बुलाकर मंदिर के संदिग्ध स्थानों का फिंगर प्रिंट लिया गया है। वहीं लामता में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है।

Facebook



