राजधानी में अब अखबारों में पोहा-समोसा लपेटकर नहीं दे पाएंगे दुकानदार, जिला फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने लगाई रोक
राजधानी में अब अखबारों में पोहा-समोसा लपेटकर नहीं दे पाएंगे दुकानदार, जिला फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने लगाई रोक! Ban on serving poha-samosa in newspaper
भोपाल। जिला फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने भोपाल में दुकानदारों अब अखबार में पोहा-स मोसा परोसने पर रोक लगा दी है। दुकानों और बेकरी मालिकों को खाद्य सामग्री को लपेटने के लिए न्यूजपेपर का इस्तेमाल नहीं करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, अब शहर में जिला फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने जागरुक अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि भोपाल में पसंदीदा स्ट्रीट फूड जैसे पोहा, समोसा, जलेगी आमतौर पर आखबरों में लपेटकर दे दिया जाता है।

Facebook



