Foot Massage From Farmer: अपनी समस्या लेकर बैंक पहुंचा था किसान, मैनेजर करवाने लगा ऐसा काम, वीडियो देखकर खौल उठेगा खून
अपनी समस्या लेकर बैंक पहुंचा था किसान, मैनेजर करवाने लगा ऐसा काम, Bank manager got his feet massaged by a farmer, watch the viral video
Foot Massage From Farmer
दमोहः Foot Massage From Farmer बैंक में अक्सर आम आदमी को छोटे-छोटे कामों के लिए ज्यादातर इस काउंटर से उस काउंटर और लंच के बाद या फिर आज और कल के चक्कर लगवाए जाते हैं। इससे आम आदमी काफी परेशान रहता है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी भड़ास निकालते हुए दिख जाते हैं। अब एक बार फिर अफसर शाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक मैनेजर बैंक में आए किसान के साथ कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Read More : Assam Floods: बाढ़ ने मचाई तबाही, राजधानी समेत 10 जिलों में डेढ़ लाख से अधिक लोग प्रभावित…
Foot Massage From Farmer सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सहकारी बैंक का शाखा प्रबंधक नियम कानूनों को ताक पर रखते हुए ड्यूटी के दौरान सिर्फ आराम ही नहीं फरमा रहा है, बल्कि एक बुजुर्ग किसान से अपने पैरों की मालिश भी करवा रहा है। बैंक में मौजूद लोगों ने इस पूरे माजरे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो दमोह जिले के पथरिया सेवा सहकारी बैंक का है। यहां का शाखा प्रबंधक राजेश जैन ड्यूटी के दौरान अपनी कुर्सी पर आराम फरमाते हुए करीब 60 – 65 वर्षीय एक बुजुर्ग किसान से अपने पैरों की मालिश करवा रहा है।
▶सेवा सहकारी बैंक के मैनेजर का वीडियो वायरल
▶बुजुर्ग व्यक्ति से अपने पैरों की मालिश करवा रहा है मैनेजर
▶वीडियो में मैनेजर बैंक में ही मालिश कराते हुए नजर आ रहे हैं
▶मामला दमोह जिले के पथरिया में स्थित सेवा सहकारी बैंक का है#Damoh #MadhyaPradesh #ViralVideo #BankManager… pic.twitter.com/rn4BTi5PJ3— IBC24 News (@IBC24News) July 21, 2024

Facebook



