Sarpanch and Panch who cut people's pockets arrested from Kukshi's market
बड़वानी। पुलिस ने कुक्षी के हॉट बाजार से चार जेबकतरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से जेब काटने वाले ब्लेड, कटर और 1,17000 हजार की नगदी बरामद किया है। साथ ही एक टियागो कार जब्त की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी सोनू शितोले ने बताया विगत कुछ समय में बड़वानी थाना क्षेत्र में कई बड़े चल समारोह और आयोजन सम्पन्न हुए। सीएम के रोड़ शो के उक्त लोगों के पर्स, मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी होने की शिकायतें मिली थी, जिस पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम का गठन किया गया। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना मिली की कुक्षी हाट बाजार में बाग टांडा के कुछ जेब कतरे भीड़भाड़ का फायदा उठाकर लोगों की जेब और समान पर हाथ साफ करने की प्लानिंग कर रहे हैं। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस टीम कुक्षी हॉट बाजार पर पहुँची और चार संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों की तलाशी लेने और पूछताछ करने पर उनके पास से ब्लेड, कटर, चाबियां जब्त की गई। पूछताछ में उन्होंने बड़वानी की चल समारोह सहित कई बड़े आयोजनों सीएम की सभा और रोड़ शो में लोगों की जेब काटना स्वीकार किया। इसके साथ ही 1,17000/- हजार रुपये की नगदी सहित एक टियागो कार बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सुभान जो कि ग्राम देवधा का सरपंच है, पानसिंह जो कि ग्राम देवधा का पंच है, इंदरसिंह , प्रकाश को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया है। IBC24 से ओवेश अहमद शेख की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें