बड़वानी के जितेंद्र वाघ का भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में हुआ चयन, नेपाल के खिलाफ होगी टी20 की सीरीज..

बड़वानी के जितेंद्र वाघ का भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में हुआ चयन!Barwani's Jitendra Wagh selected in Indian disabled cricket team

बड़वानी के जितेंद्र वाघ का भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में हुआ चयन, नेपाल के खिलाफ होगी टी20 की सीरीज..

Jitendra Wagh selected in Indian disabled cricket team

Modified Date: December 22, 2023 / 07:39 pm IST
Published Date: December 22, 2023 7:39 pm IST

Jitendra Wagh selected in Indian disabled cricket team : बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी 18 दिसंबर 2023/ भारतीय दिव्यांग क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा बड़वानी जिले के ग्राम मोर्तलाई तहसील पानसेमल निवासी दिव्यांग श्रेणी के ऑलराउंडर क्रिकेटर जितेंद्र वाघ का आगरा में खेले जाने वाली भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम एवं नेपाल क्रिकेट टीम के बीच आयोजित होने वाले टी20 मैच के लिए चयन हुआ है।

read more : MP News : मोदी सरकार ने की मध्यप्रदेश पर पैसों की बारिश, स्वीकृत हुई 5727 करोड़ रुपए की राशि, सीएम ने जताया आभार.. 

Jitendra Wagh selected in Indian disabled cricket team : बोर्ड ने इस आशय का पत्र जारी कर जितेंद्र वाघ को सूचित किया है। उक्त मैच 25,26,27 को आगरा में आयोजित होंगे। उक्त दिवसों में मैच प्रारंभ होने के पहले भारतीय दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल टीम के मुख्य प्रशिक्षक अब्बास अली के मार्गदर्शन में दिनांक 22 दिसंबर से नेट अभ्यास प्रैक्टिस करवाई जाएगी।

 ⁠

 

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जितेंद्र वाघ ऑलराउंडर की भूमिका में टीम के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। इनकी इस उपलब्धि पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years