Beneficiaries are roaming around the shops due to not getting ration in the shops
नरसिंहपुर। शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान पर दो माह से नहीं आ रहा खादान राशन दुकानों पर मच रही है।भगदड़ राशन हितग्राही अपनी बनी मजदूरी छोड़कर राशन दुकानों के चक्कर काट रहे हैं। ऐसे में उनकी मजदूरी तो जा ही रही है, साथ ही खाने के लिए राशन भी नसीब नही हो रहा। सालीचौका उचित मूल्य राशन दुकान पर राशन लेने के लिए राशन धारियों को बड़ी जद्दोजहद करना पड़ रही है। दुकान पर मची भगदड़ से हितग्राही एक दूसरे को धक्का मुक्की करते हुए राशन लेने के लिए परेशान हो रहे है।
इधर जिले में बैठे आला अधिकारी आल इज वेल कहते नजर आ रहे हैं। नरसिंहपुर खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के मुताबिक नरसिंहपुर जिले के किसी भी राशन दुकान में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है। खाद्यान्न प्रत्येक हितग्राही को समय पर वितरित किया जा रहा है। एक और जहां विधानसभा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात दिन एक कर रहे हैं, तो वहीं दूसरे ओर नरसिंहपुर जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते राशन दुकानों पर एक-एक दाना नाच के लिए जद्दोजहद कर रहे राशन हितग्राहियों की ऐसी तस्वीरों से सरकार की साख पर बट्टा लग रहा है और क्षेत्र की आम जनता दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद कर रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें