husband- Wife Viral Video/ Image Source : IBC24
अशोकनगर : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के देहात थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ के डंगाई गांव में एक पति की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी ही पत्नी की बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा है। इस हिंसक हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Ashoknagar News इस पूरे मामले में पीड़ित पत्नी ने पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार, डंगाई गांव में रहने वाली राजकुमारी के साथ उसके पति ने मामूली बात पर जमकर मारपीट की। Viral Video Ashoknagar मारपीट इतनी भयानक थी कि राजकुमारी को काफी चोटें आई हैं और फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है। घटना के दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल है। पीड़ित पत्नी राजकुमारी ने देहात थाने पहुँचकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने पीड़िता के बयानों और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने फ़िलहाल इस मामले में आरोपी तलाश शुरू कर दी है।