Betul News: बैतूल में धार्मिक आयोजन देखते देखते तनाव में बदला… हुई पत्थरबाजी, घायल हुए लोग, क्या है पूरा मामला ?
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला में बीते शाम को काली माता के विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ी घटना सामने आई। क्या है पूरा मामला, विस्तार से इस खबर में पढ़िए...
Betul News/ image source: IBC24
- आमला में काली विसर्जन जुलूस पर पथराव, बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रफुल्ल सिंह घायल।
- हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आमला थाने का किया घेराव।
- पथराव करने वालों की पहचान के लिए पुलिस ने शुरू की जांच।
Betul News: बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला में बीते शाम को काली माता के विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ी घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, नव युवा काली समिति बोड़खी द्वारा काली माता की प्रतिमा स्थापित की गई थी और उसके बाद बीती शाम विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। जैसे ही जुलूस आमला शहर के पीर मंजिल क्षेत्र के पास पहुंचा, तभी अचानक दुकानों के पीछे से कुछ अज्ञात लोगों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया।
जुलूस में शामिल बजरंग दल के कार्यकर्ता हुए घायल
Betul News: इस पथराव में जुलूस में शामिल बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रफुल्ल सिंह तोमर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ और भी कुछ लोग पत्थर लगने से घायल हुए हैं। घायल कार्यकर्ताओं का मौके पर प्राथमिक उपचार किया गया और उन्हें सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नजदीकी अस्पताल में भी ले जाया गया।
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता आक्रोशित
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में लोग आमला थाने पहुंचे और थाने का घेराव करने लगे। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया और आमला शहर में अतिरिक्त पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।
पुलिस बल को इलाके में लगाया गया
Betul News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है और पथराव करने वालों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की भी अपील की है ताकि स्थिति को जल्द नियंत्रण में लाया जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इन्हें भी पढ़ें :-
- CG High Court Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कौन से पदों पर निकली है भर्ती और कब तक कर सकते हैं आवेदन?
- Rule Change From 1 November: 1 नवंबर से बदल गए हैं ये 7 बड़े नियम, GST से लेकर बैंक तक, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा प्रभाव!
- Samsung Galaxy S23 Ultra 5G: Samsung प्रीमियम स्मार्टफोन पर 42,000 रुपये से ज्यादा का बम्पर डिस्काउंट, देखिए नई कीमत

Facebook



