Betul News: राजधानी में इलाज के दौरान 2 मासूमों की मौत! कफ सिरप से मौत की आशंका, CMHO ने दिए जांच के आदेश
Betul News: राजधानी में इलाज के दौरान 2 मासूमों की मौत! कफ सिरप से मौत की आशंका, CMHO ने दिए जांच के आदेश Chhindwara syrup case update
Betul News/Image Source: IBC24
- 2 बच्चों की भोपाल में इलाज के दौरान मौत
- कफ सिरप से मौत होने की आशंका
- BMO ने की बच्चों की मौत की पुष्टि
छिंदवाड़ा: Betul News: छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 11 बच्चों की मौत के बाद अब बैतूल जिले में भी दो बच्चों की मौत की जानकारी सामने आई है। दरअसल, छिंदवाड़ा जिले से सटे बैतूल के दो गांवों में भी बच्चों की मौत कफ सिरप से होने की बात सामने आई है। बैतूल जिले के आमला ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि आमला ब्लॉक के जामुन बिछुआ निवासी ढाई साल के गर्मित और कलमेश्वरा गांव निवासी चार साल के कबीर यादव की मौत हुई है।
बीएमओ ने बताया कि मृत बच्चों के परिजनों ने उन्हें बताया कि बच्चों की तबीयत खराब होने पर उन्हें छिंदवाड़ा जिले की परासिया तहसील के एक डॉक्टर प्रवीण सोनी को दिखाया गया था। डॉक्टर ने दोनों बच्चों का इलाज किया और उन्हें कफ सिरप दिया। सिरप पीने के बाद दोनों बच्चों की हालत और ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद बच्चों को आमला और बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से गंभीर स्थिति में उन्हें भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया था। कबीर यादव की मौत 8 सितंबर को हमीदिया अस्पताल में हुई, जबकि गर्मित की मौत 1 अक्टूबर को किडनी फेल होने के बाद इलाज के दौरान हो गई।
Betul News: आमला के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट बैतूल जिला प्रशासन को सौंप दी है। अब बैतूल प्रशासन ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस खुलासे के बाद कफ सिरप से बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। प्रशासन द्वारा इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई और कफ सिरप की आपूर्ति व वितरण की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें
- आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा धन, अच्छी खबर की उम्मीद, पढ़ें आज का राशिफल
- दशहरे के सांस्कृतिक मंच पर अश्लील डांस, रोकने गए युवक को पार्षद ने पीटा, वीडियो वायरल
- कफ सिरप से मौत मामले बड़ा एक्शन, दवा कंपनी समेत डॉक्टर पर FIR दर्ज, सीएम के सख्त रुख के बाद हुई बड़ी कार्रवाई

Facebook



