Chhindwara Cough Syrup Death | Photo Credit: IBC24
छिंदवाड़ा: Chhindwara Cough Syrup Death मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीली कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना में 10 बच्चों की मौत के बाद अब सीएम मोहन यादव के कड़े रुख के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। दवा कंपनी और उस चिकिस्तक के खिलाफ मामला दर्ज कर ली गई है जिसने यह दवा बच्चों को दी थी।
Chhindwara Cough Syrup Death मिली जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा के जिन 9 मासूम बच्चों को सर्दी खांसी की शिकायत पर कोल्डड्रिफ या नेक्स्ट्रॉस डीएस कफ सिरप दिया गया, उनकी किडनी फेल होने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बच्चे की आज नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने तमिलनाडु में बनी जानलेवा कोल्ड्रिफ और उसके सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। एक्स पर पोस्ट में सीएम मोहन यादव ने कहा कि “छिंदवाड़ा में कॉल्ड्रिफ सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है। सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था। आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है। बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी। राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”